News Vox India
शहर

परमिशन नहीं मिलने के चलते मीरगंज की जगह दिल्ली के लिये उड़ा हेलीकॉप्टर,

भोजीपुरा के दोहना का हेलिकॉप्टर से बारात आने का मामला

Advertisement
,

बरेली। नवदंपति जोड़ों के लिए बरेली के भोजीपुरा से उड़ा हेलीकॉप्टर मीरगंज की जगह दिल्ली की उड़ान भरी। बताया जा रहा कि पुलिस से अनुमति नहीं मिलने के चलते हेलीकॉप्टर मीरगंज में नहीं उतर सका। बाद में बताया गया   कि दूल्हा दुल्हन के जोड़ों को दिल्ली में उतारा जाएगा , इसके बाद नव दंपति सड़क के रास्ते मीरगंज थाना स्थित हल्दी कलां अपने गांव पहुंच सकेंगे।

 

 

स्थानीय रिपोर्टर के मुताबिक गांव में हेलीकॉप्टर उतारने के लिए सभी तरह की परमिशन ली गई थी लेकिन हेलीकॉप्टर उतारने के लिए पुलिस ने परमिशन नहीं थी। हालांकि गांव में हेलीपैड बनाया गया था। ग्रामीण और परिजन हेलिकॉप्टर के आने का इंतजार करते रहे। बाद में इस बात की जानकारी दी गई हेलीकॉप्टर बरेली की जगह दिल्ली उतरेगा । यह सुनकर परिजन निराश हुए। अब परिजनों को दोनों जोड़ों के आने का इंतजार है।

Related posts

लाभार्थियों की पहचान एवं भूलेख अंकन जल्द से जल्द कराया जाए : डीएम   शिवाकांत द्विवेदी

newsvoxindia

नूपुर शर्मा पर कार्यवाही की मांग को लेकर खानखाहे शेरिया ने सौंपा ज्ञापन,

newsvoxindia

 जौहर यूनिवर्सिटी से बेशकीमती अलमारियों बरामद, बढ़ेंगी आजम की मुसीबतें

newsvoxindia

Leave a Comment