दुबई में नौकरी के नाम पर ठगी का मामला
पीड़ित की शिकायत पर एजेंट सहित तीन पर लिखा मुकदमा
पीड़ित ने पुलिस से रुपये वापस दिलाने की मांग
बरेली। इज्जतनगर थाना क्षेत्र के रहपुरा चौधरी के रहने वाले फरदीन खान ने दुबई में नौकरी के नाम पर इज्जतनगर पुलिस से ठगी होने की शिकायत की है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने रहपुरा के रहने वाले दो लोगो सहित एक एजेंट के खिलाफ इज्जतनगर में 9 जनवरी दोपहर 3 बजे मुकदमा लिखा है। पीड़ित के मुताबिक उसने अपने पड़ोस में मोहसिन और फैय्याज को दुबई में नौकरी के नाम पर 1लाख 40 हजार रुपये दिए लेकिन उसे वीजा केवल दुबई पहुंचने पर 90 दिन का मिला जबकि उसे आरोपियों ने दो साल का बीजा देने की बात कही गई थी। जब उसने अपने रुपये वापस मांगे तो फैय्याज और मोहसिन ने उसके और उसके पिता से गाली गलौच के साथ जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित ने इज्जत नगर पुलिस से न्याय की गुहार लगाते हुए तीनों आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।