News Vox India
शहर

 दुबई में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी , तीन पर लिखा मुकदमा,

दुबई में नौकरी के नाम पर ठगी का मामला
 पीड़ित की शिकायत पर एजेंट सहित तीन पर लिखा मुकदमा
पीड़ित ने पुलिस से रुपये वापस दिलाने की मांग
 

बरेली।  इज्जतनगर थाना क्षेत्र के रहपुरा चौधरी के रहने वाले फरदीन खान ने दुबई में नौकरी के नाम पर इज्जतनगर पुलिस से  ठगी होने  की शिकायत की है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने रहपुरा के रहने वाले दो लोगो सहित एक एजेंट के खिलाफ इज्जतनगर में 9 जनवरी दोपहर 3 बजे  मुकदमा लिखा है। पीड़ित के मुताबिक उसने अपने पड़ोस में   मोहसिन और फैय्याज को दुबई में नौकरी के नाम पर 1लाख 40 हजार रुपये दिए लेकिन उसे वीजा केवल दुबई पहुंचने पर 90 दिन का मिला जबकि उसे आरोपियों ने दो साल का बीजा देने की बात कही गई थी। जब उसने अपने रुपये वापस मांगे तो फैय्याज और मोहसिन ने उसके और उसके पिता से  गाली गलौच के साथ जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित ने इज्जत नगर पुलिस से न्याय की गुहार लगाते हुए तीनों आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

Related posts

जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र में परिसर दिव्यांगों को बांटे गए उपकरण

newsvoxindia

संदिग्ध परिस्थितियों में सडा गला मिला महिला का शव, क्षेत्र में फैली सनसनी,

newsvoxindia

फतेहगंज पूर्वी में सर्व पूज्यविघ्न विनाशक भगवान गणेश की भव्य शोभायात्रा निकाली गई,

newsvoxindia

Leave a Comment