News Vox India
शहर

शराबी पति ने महिला को पीटकर घर से निकाला,दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज

शीशगढ़।मायके से एक लाख रुपए और बाइक न लाने पर शराबी पति ने महिला को पीटकर घर से निकाल दिया।शिकायत पर पुलिस ने पति सहित तीन लोगों के खिलाफ घरेलू हिंसा और दहेज़ उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कर मामले की जाँच शुरू कर दी है।कस्बे के मोहल्ला बड़ी बखरी निवासी रोहिन पुत्री अथहर अली ने पुलिस को वताया कि उसका निकाह 6 वर्ष पूर्व कस्बा व थाना मीरगंज के मोहल्ला बावन नगर निवासी मेंहदी हसन पुत्र मुन्ने के साथ मुस्लिम रीति रिवाज़ के साथ हुआ था।पति शराबी है।जिसने दहेज़ का सारा सामान बेच दिया।
मै मजदूरी कर गुजारा करती हूँ।उस पर भी पति मायके से दहेज में एक लाख रुपए और मोटर साइकिल की माँग कर घरेलू हिंसा कर मारता पीटता है।6दिन पूर्व पति ने पीटकर घर से निकाल दिया।शिकायत पर पुलिस ने पति मेंहदी हसन,जेठ नूर इस्लाम और सास शरीफन के खिलाफ घरेलू हिंसा और दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Related posts

चोरों ने विधवा के घर को बनाया अपना निशाना

newsvoxindia

सनातन धर्म पर अभद्र टिप्पणी को लेकर तमिल नाडु के सीएम के बेटे पर मुकदमा दर्ज,

newsvoxindia

पूजा करने जा रही बुजुर्ग महिला की सड़क पर गिरकर मौत, मचा कोहराम,

newsvoxindia

Leave a Comment