भोजीपुरा। औद्योगिक क्षेत्र में निर्माणाधीन साबुन फैक्टरी के अंदर पोल पर वैल्डिंग करते एक मजदूर छह दिन पूर्व गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया था।आज रविवार प्रातः आठ बजे मजदूर की मेडिकल कालेज में मौत गई।परिजन पोस्टमार्टम न कराने पर तो पुलिस पोस्टमार्टम कराने पर अड़ गई।परिजन और पुलिस की खींचतान में शाम सवा छह बजे शव पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजा गया।
जानकारी के अनुसार भोजीपुरा थाना क्षेत्र के गांव अभयपुर निवासी अख्तर का पुत्र राजा भोजीपुरा औद्योगिक क्षेत्र में एक निर्माणाधीन साबुन फैक्टरी में मजदूरी करता था परिजनों ने बताया कि 28 मई को राजा फैक्टरी के अंदर पोल पर वैल्डिंग करते समय गिरा गया था। जमीन पर गिरने से गंभीर रूप से जख्मी हो गया था। परिजनों ने गंभीर हालत में मेडिकल कालेज में भर्ती कराया था। काफी प्रयास करने के बाद भी राजा को नहीं बचाया जा सका।
आज रविवार को घायल राजा की मौत हो गई। बताया जाता है कि मृतक के परिजनों व फैक्टरी मालिक के बीच सुलह समझौता हो गया। मृतक के परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इन्कार कर दिया। मेडिकल कालेज की मोर्चरी पर पुलिस और परिजनों में कई घंटे तक जद्दोजहद चली। आखिर में शाम सवा छह बजे शव पोस्टमार्टम को भेजा गया। प्रभारी निरीक्षक भोजीपुरा जगत सिंह ने बताया कि नियमानुसार दुर्घटना में मृतक व्यक्ति का पोस्टमार्टम कराया जाना जरूरी है।
