दहेज लोभियों ने महिला को घर से निकाला

SHARE:

फतेहगंज पश्चिमी। दहेज में मांग पूरी न होने पर ससुरालियों ने विवाहिता को पीटकर घर से निकाल दिया।पुलिस ने पति समेत चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

 


जानकारी के अनुसार सपना पुत्री भगवान दास ग्राम धंतिया ने पुलिस को तहरीर देकर बताया की मेरी शादी हिन्दू रीति रिवाज से रामकुमार पुत्र राजाराम निवासी ग्राम नाद थाना बिलसन्डा पीलीभीत के साथ हुई थी। पिता ने हैशियत के हिसाब से शादी में दान दहेज दिया था।लेकिन ससुराल वाले कम दान दहेज को लेकर ताने देकर और दहेज में मोटरसाइकिल एक लाख रुपये की मांग करते है। एक दिन मेरे साथ गलत ब्याहार करते हुये पति,सास,ससुर,देवर ने बेहरहमी से लातों घूसों से मारपीट की
जिससे मेरा गर्भ गिर गया।कुछ दिन पहले मेरे दोनों बच्चों को छीनकर मुझे घर से निकाल दिया।पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर पति राम कुमार, सास सोमवती, ससुर राजाराम, देवर नरेश ने खिलाफ सम्बंधित धारा में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!