बरेली। थाना शीशगढ़ के गांव जिया नगला निवासी 50 वर्षीय विजय कुमार की सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल होने के बाद इलाज के दौरान मौत हो गई। विजय उत्तराखंड के किच्छा में एक फैक्ट्री में प्राइवेट नौकरी करते थे ।परिजनों ने बताया कि विजय कुमार फैक्ट्री से काम खत्म कर शुक्रवार शाम को अपने कमरे पर लौट रहे थे ।तभी उन्हें किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी।
हादसे में गंभीर रूप से घायल विजय को उत्तराखंड पुलिस ने सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने उनके पास मिले दस्तावेजों के जरिए परिजनों को सूचना दी। सूचना मिलते ही परिजन वहां पहुंचे और विजय को एंबुलेंस से बरेली के एक अस्पताल में भर्ती कराया।हालांकि, इलाज के दौरान शुक्रवार देर रात उनकी मौत हो गई। विजय कुमार अविवाहित थे और प्राइवेट नौकरी से अपना जीवन यापन कर रहे थे। विजय कुमार के निधन की खबर से परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने मामले की जानकारी मिलने पर शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।