News Vox India
खेती किसानीशहर

सड़क हादसे में घायल बुजुर्ग की इलाज के दौरान मौत

बरेली। थाना शीशगढ़ के गांव जिया नगला निवासी 50 वर्षीय विजय कुमार की सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल होने के बाद इलाज के दौरान मौत हो गई। विजय उत्तराखंड के किच्छा में एक फैक्ट्री में प्राइवेट नौकरी  करते थे ।परिजनों  ने बताया कि विजय कुमार फैक्ट्री से काम खत्म कर शुक्रवार शाम को अपने कमरे पर लौट रहे थे ।तभी उन्हें किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें  जोरदार टक्कर मार दी।
हादसे में गंभीर रूप से घायल विजय को उत्तराखंड पुलिस ने सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने उनके पास मिले दस्तावेजों के जरिए परिजनों को सूचना दी। सूचना मिलते ही परिजन वहां पहुंचे और विजय को एंबुलेंस से बरेली के एक अस्पताल में भर्ती कराया।हालांकि, इलाज के दौरान शुक्रवार देर रात उनकी मौत हो गई। विजय कुमार अविवाहित थे और प्राइवेट नौकरी से अपना जीवन यापन कर रहे थे। विजय कुमार के निधन की खबर से परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने मामले की जानकारी मिलने पर शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Related posts

बेटे की लड़ाई में  बुजुर्ग की गई जान , यह है पूरा मामला 

newsvoxindia

तमंचे के साथ पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

newsvoxindia

बरेली झुमके की जगह विकास और बाबा भोलेनाथ के लिए जाना जा रहा है : उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या,

newsvoxindia

Leave a Comment