बरेली के क्योलड़िया के गांव बड़ेपुरा से एक अधेड़ का शव तालाब में मिलने से हड़कंप मच गया। सुबह तालाब के पास से गुजर रहे किसी व्यक्ति ने भगवान दास का शव तालाब में उतारता हुआ देखा तो परिजनों को घटना की सूचना दी। इसके बाद मौके पर पहुंचे परिजनों ने पुलिस को घटना की सूचना दी।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । परिजनों के मुताबिक उनके पिता भगवान दास 48 वर्ष दो दिन से गुमशुदा थे । उनकी गुमशुदगी की शिकायत क्योलडिया पुलिस से की थी । इस दौरान वह भी भगवान दास को तलाश रहे थे लेकिन उनका कुछ पता नहीं चल सका।
वहीं पुलिस भी भगवान दास को तलाश रही थी इसी बीच उनका शव तालाब में पड़ा मिला । वहीं परिजन का यह भी कहना है कि भगवान दास की डूबने से मौत नहीं हो सकती है। उन्हें उनके साथ किसी अनहोनी की आशंका लगती है। क्योलडिया पुलिस ने मीडिया को बताया कि भगवान दास 48 वर्ष का शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
पीएम रिपोर्ट के आने के बाद ही घटना के बारे में कुछ कहा जा सकता था।सीओ हर्ष मोदी ने बताया कि थाना क्योलडिया के गांव बढ़पुरा के रहने वाले बिजेंद्र पुत्र भगवान दास ने थाने पर आकर अपने पिता की गुमशुदगी के संबंध में सूचना दी थी। जिसमें बताया कि उसके पिता 17 नवंबर से गुमशुदा है। वह तालाब पर मछली पकड़ने गए थे । इसी दौरान उनकी डूबने से मौत हो गई । सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।