News Vox India
शहर

तालाब  में तैरता मिला अधेड़ का शव, पुलिस ने शव पीएम के लिए भेजा

बरेली के  क्योलड़िया  के गांव बड़ेपुरा से   एक अधेड़  का शव तालाब में  मिलने से हड़कंप मच गया।  सुबह तालाब के पास से गुजर रहे किसी व्यक्ति ने भगवान दास का शव तालाब में उतारता हुआ देखा तो परिजनों को घटना की सूचना दी। इसके बाद मौके पर पहुंचे परिजनों ने पुलिस को घटना की सूचना दी।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । परिजनों के मुताबिक  उनके पिता भगवान दास 48 वर्ष  दो दिन से गुमशुदा थे । उनकी गुमशुदगी की शिकायत क्योलडिया पुलिस से की थी । इस दौरान वह भी भगवान दास को तलाश रहे थे लेकिन उनका कुछ पता नहीं चल सका।
वहीं पुलिस भी भगवान दास को  तलाश रही थी इसी बीच उनका शव तालाब में पड़ा मिला । वहीं परिजन का यह भी कहना है कि भगवान दास की डूबने से मौत नहीं हो सकती है। उन्हें उनके साथ किसी अनहोनी की आशंका लगती है। क्योलडिया पुलिस ने मीडिया को बताया कि भगवान दास 48 वर्ष  का शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
पीएम रिपोर्ट के आने के बाद ही घटना के बारे में कुछ कहा जा सकता था।सीओ हर्ष मोदी ने बताया कि थाना क्योलडिया के गांव बढ़पुरा के रहने वाले बिजेंद्र पुत्र भगवान दास ने थाने पर आकर अपने पिता की गुमशुदगी के संबंध में सूचना दी थी। जिसमें बताया कि उसके पिता 17 नवंबर से गुमशुदा है। वह तालाब पर मछली पकड़ने गए थे । इसी दौरान उनकी डूबने से मौत हो गई । सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Related posts

400 पार के नारे को सत्य करते हुए मोदी जी के हाथों को मजबूत करें :  त्रिवेंद्र सिंह रावत

newsvoxindia

मौलाना शहाबुद्दीन ने गृहमंत्री को पत्र लिखकर पीएफआई के फिर से खड़े होने की जताई आशंका 

newsvoxindia

गंगापुर में युवक की गोली मारकर हत्या,पुलिस खुलासे में जुटी,

newsvoxindia

Leave a Comment