दबंगों ने रोजगार सेवक के साथ की मारपीट , मामले की डीएम दफ्तर में शिकायत

SHARE:

 बरेली । मीरगंज में दबंगो द्वारा रोजगार सेवक के साथ मारपीट एवं जातिसूचक शब्दों देने के मामले में उत्तर प्रदेश ग्राम सेवक संघ ने डीएम दफ्तर में शिकायत करके अपना  विरोध जताया है। रोजगार सेवक संघ की मांग है कि आरोपियों पर सरकारी काम मे बाधा डालने के साथ अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया  जाए। इस मौके पर रोजगार सेवक संघ के बैनर तले कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शनकर डीएम बरेली को संबोधित एक ज्ञापन एसडीएम को सौंपा।
इस मौके पर ग्राम सेवक संघ के जिलाध्यक्ष गंगादीन कश्यप ने बताया कि  मौरगंज के ग्राम बनेल में डिजिटल कोप सबै के दौरान ग्राम रोजगार सेवक विनोद  कुमार से दबंग व्यक्तियों द्वारा जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए मारपीट की है। विनोद कुमार  ग्राम पंचायत में राजगार सेवक के पद पर कार्यरत है। सरकार द्वारा कराई जा रही डिजिटल क्रॉप सर्वे  में विनोद कुमार डयूटी लगी है । 23 सितंबर  सुबह 9 बजे विनोद कुमार धनेटा गांव में गाटा संख्या 1041 का तथा 1041 की सर्वे कर रहा था। इस गाटा संख्या में विवपक्षी देशपाल चौधरी पुत्र गोपीचन्द का मकान है । सर्वे के दौरान विनोद  मकान का फोटो खींच रहा था तभी देशपाल चौधरी, व अंकित पुत्र ऋषिपाल  आये और रोजगार सेवक विनोद कुमार को जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए गाली देने के साथ  मोबाइल भी छीन लिया।
विनोद कुमार ने मौके से भागकर जान बचाई। तथा थाने में तहरीर दी है।जिलाध्यक्ष गंगादीन ने बताया  कि पीड़ित विनोद कुमार के साथ जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करके मारपीट करने वाले दबंगों का अपराधिक इतिहास है ।पीड़ित की जान को खतरा है। अतः संगठन की मांग है कि दबंग देशपाल चौधरी पुत्र गोपीचन्द व अन्य के खिलाफ एससी एक्ट की धारा व सरकारी कार्यों में बाधा डालने की पाराओं में मुकदमा दर्जकर कड़ी से कड़ी कानूनी कार्यवाही करवाये। कार्रवाई नहीं होने की स्थिति में  रोजगार सेवक संघ बरेली के समस्त ग्राम रोजगार सेवक कार्य बहिष्कार करते हुए मुख्यालय पर 26 सितंबर को  घरना प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे।
newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ी गई न्यूज
error: Content is protected !!