शीशगढ़।दहेज लोभी ससुरालियो ने महिला को पीटकर घर से निकाल दिया।शिकायत पर पुलिस ने पति व सास के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जाँच शुरू कर दी है।रामपुर थाना केमरी के गाँव उदय पुर पट्टी निवासी राजेंदरी देवी पुत्री डोरीलाल ने पुलिस को बताया कि उसकी शादी 5 वर्ष पूर्व थाना शीशगढ़ के खेड़ा सराय निवासी वीरेंद्र पाल पुत्र मंगल सेन के साथ हिन्दू रीति रिवाज़ के साथ हुई थी।
एक साल तक ससुराल में सब कुछ ठीक रहा।एक साल बाद दहेज की माँग कर पति वीरेंद्र पाल सास पार्वती के कहने पर प्रताड़ित कर मारपीट करने लगे। पिता की गरीवी का बास्ता देने पर भी दहेज़ के लोभी प्रताड़ित करने और मारपीट करते रहे।ज़ब बरदास्त से वाहर हो गया तो गत 15सितंबर को फोन कर पीड़िता ने व्यथा अपने पिता को सुनाई।पिता ससुरालियो को समझाने बेटी की ससुराल पहुँचे तो उपरोक्त लोग झगड़ा करने लगे।पीड़िता का 4साल का एक बेटा है।शिकायत पर पुलिस ने पति वीरेंद्र पाल और सास पार्वती के खिलाफ दहेज़ उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कर लिया है।