फतेहगंज पश्चिमी। मामूली बात को लेकर दबंगो ने पहले घर में घुसकर छेड़छाड़ और विरोध करने पर मारपीट की। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मेडिकल को भेजा है। जानकारी के मुताबिक इलाके के एक गांव की महिला का बेटा दुकान से पतंग लेकर आ रहा था। रास्ते में गांव के ही युवक ने उससे पतंग छीन ली।उसके रोने पर कुछ देर बाद वापस भीं कर दी।उसने घर जाकर शिकायत की।
Advertisement
जिस पर महिला ने जाकर युवक से पतंग छीनने का कारण पूछकर युवक को खूब खरी खोटी सुनाई। जो उसे इतना नागवार लगा।आरोप है युवक प्रदुम ने अपने परिवार के ही अमन और राजपाल को लेकर महिला के घर घुसकर छेड़छाड़ करने लगा। विरोध करनें पर तीनों ने डंडों और लात घूंसो से महिला को पीटकर घायल कर दिया। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करके महिला को मेडिकल को भेजा है।