बरेली । मीरगंज थाना क्षेत्र के गांव कुल्छा खुर्द में देर रात दबंगों द्वारा एक होटल मालिक और उसके परिवार पर हमला किए जाने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि नौसना गांव के कुछ युवक नेशनल हाईवे पर स्थित एक होटल पर रात करीब 11:30 बजे खाना खाने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने चाय का ऑर्डर किया और पटाखे फोड़ने लगे। होटल कर्मचारियों द्वारा उन्हें ऐसा करने से रोका गया, जिस पर गुस्साए युवकों ने उन पर हमला कर दिया।
शोर सुनकर होटल मालिक महेश पाल, उनकी पत्नी सावित्री, भाई रामप्रकाश, बेटे अर्जुन और अन्य परिजन मौके पर पहुंचे और बीच-बचाव करने का प्रयास किया। लेकिन हमलावरों ने उन पर भी हमला कर दिया। इस हमले में महेश पाल, सावित्री, रामप्रकाश, अर्जुन, अमन और रूपचंद गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद महेश और उनकी पत्नी सावित्री की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया है।घटना के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए।
इस बारे में मीरगंज थाना के इंस्पेक्टर सिद्धार्थ सिंह तोमर ने कहा कि अभी पीड़ितों की ओर से कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। तहरीर मिलते ही आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।