News Vox India
खेती किसानीशहर

दबंगो ने 10 साल पुराने पेड़ो  को काटकर बेच डाला,मुकदमा दर्ज

शीशगढ़।दो किसानों के खेत में खड़े लगभग 10 वर्ष पुराने यूकेलिप्टिस के 100 पेड़ों  को दबंगो ने दबंगई के बल पर काटकर बेच डाला।शिकायत पर पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज कर मामले की जाँच शुरू कर दी है।ग्राम बल्ली निवासी क्षेत्रपाल सिंह और रामसिंह पुत्रगण बांके लाल ने पुलिस को वताया कि उनके खेत गाटा संख्या 1562 व रकवा 0.443 हेक्टेयर और गाटा संख्या 1574 ग रकवा 545 हेक्टेयर में 10वर्ष पूर्व उन्होंने 100पेंड़ यूकेलिप्टिस के लगाए थे।

Advertisement

 

 

उन पेड़ों  को दबंगई के बल पर खेमकरन पुत्र मदन लाल निवासी बरई पुरा,घासीराम पुत्र बुद्धि,तेजराम पुत्र बेनीराम निवासी बल्ली ने 25 दिसम्बर की रात्रि में चोरी से काटकर बेच दिया।जानकारी होने पर आरोपी  से शिकायत की तो आरोपी झगड़ा करने को अमादा हो गए।पूर्व में भी आरोपियों ने उनके खेत पर कब्जे की कोशिश की थी।तब एसडीएम के आदेश पर हल्का लेखपाल की पैमाइस के बाद उनको कब्जा दिलवाया गया था।

Related posts

Shahjhanpur news: तिलहर विधायक ने आधीरात को रोड़ किनारे पड़े घायलों को अपने कार से अस्पताल पहुंचाकर मानवता की पेश की मिसाल ,

newsvoxindia

भोजीपुरा पुलिस ने मुठभेड़ में इनामी गौतस्कर को किया गिरफ्तार , जानिए कैसे हुई यह घटना ,

newsvoxindia

वृद्धि योग में करें मां लक्ष्मी को प्रसन्न- लगाए अनार का भोग, बरसेगी अपार कृपा ,जानिए क्या कहते हैं सितारे

newsvoxindia

Leave a Comment