मीरगंज।गर्मी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने तैयारिया कर ली हैं । राज्य स्तर से प्राप्त निर्देशानुसार सी एच सी मीरगंज पर 6 बेड के कोल्ड रूम की स्थापना की गई है । जिसमे हीट वेव से ग्रसित मरीजों का उपचार किया जाएगा ।
चिकित्सा अधीक्षक डॉ वागीश कुमार ने बताया कि सी एच सी पर हीटवेव प्रबंधन के लिए कोल्ड रूम की स्थापना की गई है । चिकित्सा अधीक्षक ने बताया कि लू के मुख्य लक्षण घबराहट , चक्कर आना , सुखी त्वचा , तेज सरदर्द , उल्टी आदि है इसके अतरिक्त तेज बुखार या दौरा पड़ना भी हो सकते हैं ।लू से बचाव के लिए नंगे पैर ना घूमें एवं दोपहर के समय घर से निकलने से बचे , बासी भोजन का सेवन न करें और बुखार आने पर ठंडे पानी की पट्टियां रखें ।
चिकित्सा अधीक्षक ने बताया कि आपातकालीन स्थिति में निकटतम प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अथवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर आकर उपचार लें अथवा 108 नंबर पर कॉल करें ।