शाहजहांपुर में एसपी मीणा की देखरेख में पुलिस लाइन में चला स्वच्छता अभियान,

SHARE:

यूपी के  शाहजहांपुर में 2 अक्टूबर गांधी जयंती के एक दिन पहले पहले आज से सामूहिक स्वच्छता अभियान चलाया गया । इस अभियान के तहत  आज सुबह 10 बजे से सभी विभागों के हजारों कर्मचारियों ने मिलकर सफाई अभियान का आगाज किया है।  पुलिस लाइन में भी पुलिस अधीक्षक अशोक मीणा ने अपनी टीम के साथ पुलिस के परिवारों को सामूहिक रूप से जोड़कर सफाई अभियान की शुरुआत की।

Advertisement

 

 

एसपी मीना अभियान के बारे में जानकारी देते हुए ,

पुलिस लाइन प्रांगण में फैले कूड़े करकट को झाड़ू लगाकर व इकट्ठा कर सफाई अभियान की शुरुआत की गई , साथ ही शाहजहांपुर के सभी थानों में यह सफाई अभियान चलाया गया, जहां पुलिस के अधिकारियों ने सामूहिक रूप से इस सफाई अभियान में भाग लेकर इस अभियान को सफल बनाया। एसपी अशोक मीणा ने यह भी बताया कि 2 अक्टूबर के ध्यान में रखते हुए एक दिन पहले सरकार की पहल पर स्वच्छता के अभियान में साफ सफाई अभियान चलाया जा रहा है , जिसके तहत सभी थानों पुलिस लाइन आदि में साफ सफाई की जा रही है। सभी पुलिसकर्मी इस अभियान का हिस्सा बने हुए हैं।

 

बाईट-अशोक कुमार मीणा,एसपी

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!