बरेली। आंवला चेयरमैन सैय्यद आबिद अली ने नगर में सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया कई कर्मचारीयो का वेतन काटने को अधिशासी अधिकारी को कहा है और पुरैना मंदिर पर चल रहे निर्माण कार्य का निरीक्षण कर सफाई व्यवस्था पर निर्माण कार्य में सुधार लाने के लिए आदेश दिया।
Advertisement
मौके पर कई सभासद साथी मौजूद रहे व नगर पालिका परिषद द्वारा सरगम टॉकीज तिराहे से स्टेट बैंक, स्टेट बैंक से गंज, गंज से त्रिपोलिया चौराहा तक अतिक्रमण अभियान चलाया गया। जिसमें 13 लोगों से जुर्माना वसूल किया गया और चेतावनी दी गई यदि भविष्य में अतिक्रमण पाया गया तो उनके द्वारा रखा गया सामान जप्त कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि यह अभियान निरंतर चलता रहेगा।