News Vox India
शहर

अस्पताल व सिडकुल से कैमिकल बाला कचरा नदी में डालने पर मुकदमा दर्ज

भगवान स्वरूप राठौर
शीशगढ़। रुद्रपुर (उत्तराखंड ) के अस्पताल व सिडकुल से कैमिकल बाला कचरा टांडा छंगा क्षेत्र में  बहने बाली वरोर नदी में डालकर नदी व बातावरण को दूषित करने के मामले में पुलिस कचरा डालने वाले  वाहन के ड्राइवर और कचरा डलवाने वाले  दो लोगों सहित तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जाँच शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पिछले दिनों टांडाछंगा निवासी आगाज पुत्र खलीक अहमद ने बहेड़ी तहसील दिवस में प्रार्थना पत्र देकर गाँव के आहिल अब्बास व अकील अहमद पर आरोप लगाया था कि  दोनों लोगों रुद्रपुर निवासी अरुन कुमार से रुद्रपुर के अस्पताल व सिडकुल से कैमिकल वाला कचरा टांडा छंगा क्षेत्र में बहने बाली वरोर नदी में वाहन संख्या यू.के.06सी. वी से डलवाते हैं।
जिससे नदी का पानी और वातावरण दूषित हो रहा है।कई बार  मना करने पर भी नहीं मान रहे है।नदी किनारे वादी का खेत है।11फरवरी को वह ज़ब अपने खेत पर पहुंचा तो आरोपी  कचरा नदी में डाल रहे थे।मना करने पर उसको गन्दी गालियां दी।वहीं अरुन ने एस सी -एस टी का झूठा मुकदमा लिखवाकर जेल भिजवाने की धमकी दी।
तहसील दिवस अधिकारी सी ओ बहेड़ी के निर्देश पर पुलिस ने आरोपी अरुन कुमार,आहिल अब्बास , अकील अहमद के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Related posts

Horoscope Today:आज शनिदेव की पूजा करने से मिलेगी सभी बाधाओं से मुक्ति, जानिए क्या कहते हैं सितारे,

newsvoxindia

कबीर पुरस्कार से सम्मानित रंगकर्मी जेसी पालीवाल का दिल्ली में निधन ,

newsvoxindia

दुल्हन के साथ दूल्हे के दोस्तों की सेल्फी लेने की कोशिश पड़ी भारी, दुल्हन ने बारात की वापस

newsvoxindia

Leave a Comment