News Vox India
शहर

ब्रेक लेते ही कार बनी आग का गोला , दमकल ने आग पर पाया काबू 

बरेली :  बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र के बड़े बाईपास पर गुरूवार को  एक कार आग का गोला बन गई।  कार सवार ने  कार से  कूदकर अपनी जान बचाई। बताया जा रहा है कि जब यह घटना हुई उस समय बैंक कर्मी अपनी डियूटी के लिए फरीदपुर जा रहा है।  सूचना पर पहुंची दमकल की गाड़ी ने आग पर जैसे तैसे काबू पाया तब तक कार में भारी नुकसान हो चुका था। जानकारी के मुताबिक सुभाष नगर निवासी रविकांत ग्रामीण बैंक के कैशियर के पद पर तैनात है। सुबह घर से फरीदपुर इलाके की भरतपुर ग्रामीण बैंक के लिये निकले थे। इस बीच बड़ा बाईपास पर पुल के पास अचानक कार के सामने छुट्टा मवेशी आ गए। मवेशी को बचाने के चक्कर में रविकांत ने अपनी कार में अचानक से ब्रेक लिया।
ब्रेक लगाने के दौरान कार में स्पार्किंग होने लगी। जिससे कार में आग लगनी शुरू हो गई। जब तक रविकांत कुछ समझ पाते कार में आग की लपटें  उठने लगी। जिसके बाद रविकांत ने कर में से कूद कर अपनी जान बचाई। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने  कार की आग बुझाई। इस बीच जलती हुई कर का मंजर देख यातायात भी बाधित होने लगा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार को साइड में लगवा कर यातायात को सुचारू किया। बता दें कि जिले में कार में आग लगने के कई मामले आ चुके है , कुछ दिन पहले  भोजीपुरा थाना क्षेत्र में एक बड़ी दुर्घटना हुई थी जहां कई लोगो की कार में आग लगने से जिंदगी चली गई थी।

Related posts

शादी से पहले जान लें ये बातें, आपका वैवाहिक जीवन हमेशा रहेगा खुशहाल,

newsvoxindia

 बरेली की डेलापीर फल मंडी में  फलों के भाव ? देखे यह लिस्ट ,

newsvoxindia

नगर के ट्रक मालिकों और चालको ने नये कानून का किया विरोध

newsvoxindia

Leave a Comment