भाजपा सांसद घनश्याम  लोधी ने ट्रैक्टर चलाकर  बाढ़ ग्रस्त इलाकों का दौरा किया ,

SHARE:

 

उत्तर प्रदेश का  रामपुर  जिला उत्तराखंड की सीमा से सटा हुआ है जिसके चलते वहां पर होने वाली बारिश का असर जनपद से होकर गुजरने वाली कोसी नदी के जल स्तर पर भी पड़ता है फिलहाल नदी का जलस्तर बढ़ जाने से कई इलाकों में बाढ़ आ चुकी है और इन्हीं इलाकों का दौरा भाजपा सांसद घनश्याम सिंह लोधी ने ट्रैक्टर चलाकर किया है। भाजपा सांसद घनश्याम सिंह लोधी कोसी नदी के किनारे बसे गांव का दौरा करने ट्रैक्टर चलाकर निकले इस दौरान उन्होंने प्राणपुर के पुल का भी जायजा लिया जो नदी के कटान के चलते काफी हद तक संपर्क मार्ग से कट चुका है ।

 

 

वही जो भी गांव कोसी नदी का जलस्तर बढ़ने से जलमग्न हो गए वहां का जायजा लिया है कई दिन लगातार हुई बारिश के चलते किसानों की फसलें तबाह और बर्बाद हो चुकी है कई ग्रामीण इलाकों में लोगों के मकान ध्वस्त हो चुके हैं ऐसी स्थिति में पीड़ितों के जख्मों पर सहानुभूति का मरहम लगाना जरूरी है। इन्हीं हालातों को भांपते हुए सांसद घनश्याम सिंह लोधी ने जिला पंचायत सदस्य अब्दुल मुस्तफा हुसैन के साथ मिलकर लोगों से जनसंपर्क साथ कर उनकी समस्याओं को दूर करने का आश्वासन दिया है।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!