बरेली। एसआरएमएस कालेज आफ नर्सिंग के विद्यार्थियों और संकाय सदस्यों ने चौकी चौहारा स्थित वृद्धाश्रम प्रेमनिवास अनाथालय में स्वास्थ्य जागरूकता और स्वास्थ्य जांच के लिए पहुंचे। कालेज के असिस्टेंट प्रोफेसर मयंक कुमार, नर्सिंग ट्यूटर रितिका और शांति के साथ बीएससी नर्सिंग, जीएनएम और एएनएम के 45 बच्चों ने प्रेमनिवास में बुजुर्गों और बच्चों से उनके स्वास्थ्य के बारे में बातचीत की।
उन्हें इसके प्रति जागरूक किया। इस दौरान उपस्थित लोगों की स्वास्थ्य जांच भी की गई और सभी को फल भी वितरित किए गए। मयंक ने बताया कि यहां बुजुर्गों को भावनात्मक सहयोग करने के साथ ही सभी लोगों को व्यक्तिगत स्वच्छता एवतं रोगों की रोकथाम के प्रति जागरूक किया गया। सभी को संतुलित आहार, छोटे मोटे घावों के प्राथमिक उपचार की जानकारी भी दी गई।