News Vox India
खेती किसानीशहर

आवारा पशुओं की समस्या का नहीं हो रहा समाधान,किसान परेशान

शीशगढ़। सरकार किसानों को आवारा पशुओं की समस्या से  निजात दिलाने के लिए कितने भी प्रयास कर रही हो लेकिन जमीनी स्तर पर सच्चाई कुछ और ही बयां करती है। जो किसी से छिपी नहीं है।गांव बल्ली के ग्रामीणों को माने तो उनके गांव में लगभग दो दर्जन की संख्या में आवारा पशु है। जो किसानों की फसल को भारी नुकसान पहुंचाते हैं। और खेत पर काम कर रहे कई किसानों को आवारा पशु घायल भी कर चुके हैं। जिससे किसानों की फसलें  काफी प्रभावित होती है। किसानों का कहना है कि कई बार उच्च अधिकारियों से शिकायत करने के बावजूद भी उन्हें समस्या का समाधान नहीं मिल रहा है।
बही एक बार ग्राम प्रधान व ग्रामीणों ने मिलकर कुछ आवारा पशुओं को पकड़कर गौशाला भिजवाया था। ग्रामीण बताते हैं कि आवारा पशु झुंड बनाकर गांव में घुस आते हैं। जिसके डर से महिलाएं ,बच्चे घर से बाहर नहीं निकलने में दहशत में रहते हैं। यहां तक की बच्चे स्कूल जाने तक से भी डरते हैं।ग्रामीणो ने आवारा पशुओं को पकड़कर शीघ्र ही गौशाला भिजबाने की मांग प्रशासन से की है।

Related posts

कॉर्बेट में बाघिन को किया गया ट्रेंकुलाइज,देखें यह वीडियो

newsvoxindia

रामभक्तों ने एसडीएम को प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अक्षत और निमंत्रण किये भेंट

newsvoxindia

युवक की संदिग्ध हालात में मौत , परिजनों ने पुलिस पर लगाये गंभीर आरोप,

newsvoxindia

Leave a Comment