News Vox India
शहर

ग्राम प्रधान के कहने पर दबंगों ने पानी भरने पर ग्रामीण को पीटा !

बरेली। थाना बिशारतगंज के ग्राम सहासा निवासी राम सिंह पुत्र हेमराज ने बताया कि उनके गांव में एक सरकारी नल लगा है।   ग्राम प्रधान ने अवैध तरह से समर सेबल का कनेक्शन कर लिया है। जब भी रामसिंह या उसका परिवार नल पर पानी भरने जाता है तो ग्राम प्रधान अपने घर में पानी चला लेते है। और पीड़ित परिवार को पानी नहीं भरने देते है। आरोप है कि 21 मई को रामसिंह की पत्नी मंगलेश देवी पानी भरने गयी तो मोकम पुत्र वीर सहाय ने पानी भरने से मना किया फिर मोकम, राधा पुत्र गण वीर सहाय व अनमोल पुत्रगण मोकम आदि लोगो ने गन्दी गन्दी गालियां दी और घर मे घुस कर मारपीट की.

Advertisement

 

 

 

जब प्रार्थी ने अपनी पत्नी को पिटता हुआ देखा तो बीच बचाव करने आगे गया इस पर भी  आरोपियों  ने प्रार्थी को भी बुरी तरह इन्डो व लात घूंसे मारकर ईटो से भी हमला कर दिया। प्रार्थी की पत्नी के सिर में लड़के के हाथ मे चोटे लगी है हाथ सूज गया है। प्रार्थी व प्रार्थी की पत्नी के शरीर पर भी चोटे लगी है। आरोप यह भी है कि मारपीट करने वाले  लोगो के साथ मे रेशमा पत्नी मोकम, हीराकली पत्नी राकेश भी थे । मोकम की पत्नी रेशमा वर्तमान में ग्राम प्रधान है इसलिए गाँव मे उसका काफी दबदबा बना हुआ है और पुलिस भी कोई कार्यवाही नहीं कर रही है।प्रार्थी ने थाना बिशारतगंज में तहरीर दी परन्तु कोई कार्यवाही नहीं हुई है। पीड़ित ने एसएसपी ऑफिस में शिकायत करते हुए रिपोर्ट लिखावाकर विपक्षीगणो के विरूद्ध कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है।

Related posts

आज रहेगा आयुष्मान और सौभाग्य का योग का संयोग भगवान शिव की पूजा का मिलेगा सैकड़ों गुना जाना फल, जानिए क्या कहते हैं सितारे

newsvoxindia

शौच करने गए युवक को सांप ने डंसा मौत

newsvoxindia

मराठी अभिनेत्री सोनाली कुलकर्णी ने डायरेक्टर रेशमा मेहताब सिद्दीकी ने नाम से सौंपा प्रतिनिधि को सम्मान

newsvoxindia

Leave a Comment