News Vox India
शहर

फरीदपुर में मायके से बहू के नहीं आने से नाराज युवक ने फांसी लगाकर दी अपनी जान, पुलिस जांच में जुटी,

बरेली ।फरीदपुर के युवक ने पत्नी के मायके से नहीं आने पर नाराज होकर आत्महत्या कर ली। फरीदपुर कस्बे की मोहल्ला बक्सरिया निवासी राजा पुत्र मैकू की शादी तीन महा पूर्व जिला शाहजहांपुर की युवती से हुई थी । मृतक के परिजनों के मुताबिक 4 दिन पूर्व युवती के पिता अपनी पुत्री को उसकी ससुराल से अपने साथ शाहजहांपुर ले गए थे जिस पर युवक शुक्रवार सुबह अपनी पत्नी की विदा कराने गया था।

Advertisement

 

 

सुसराल में विदा करने को लेकर युवक और उसके ससुरालियों में कहासुनी हो गई। बाद में मृतक बिना पत्नी के ही अपने घर वापस आ गया और रात्रि में किसी भी समय उसने घर में लगे गुंडे में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ मामले की जांच शुरू कर दी।

Related posts

आयुष्मान योग में गन्ना के रस से करें भोलेनाथ का अभिषेक होगा चमत्कारी लाभ ,जानिए क्या कहते हैं सितारे,

newsvoxindia

सब्जियों में फूल गोभी सबसे महंगी , यह है बरेली डेलापीर में सब्जियों के दाम ,

newsvoxindia

सोना और हुआ सस्ता , चांदी ने हल्की पकड़ी रफ़्तार , यह है आज के भाव ,

newsvoxindia

Leave a Comment