बरेली। हेल्थ वेलनेस सेन्टरों पर योग एवं यौगिक क्रियाओं द्वारा उपचार को बढ़ावा देने के लिए योग प्रशिक्षकों के लिए एक वर्ष के लिए अनुबन्ध पर शर्तों के अधीन योग प्रशिक्षक (महिला/पुरूष) पद के लिए आवेदन कर्ताओं से एक मुश्त मासिक पारिश्रमिक मानदेय पर 04 मार्च 2024 सायं 5.00 बजे तक आवेदन क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी, 35 ए/3-2 रामपुर बाग, निकट धन्वन्तरि तोमर हास्पिटल, बरेली में जमा करते सकते हैं। यह जानकारी क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ0 अमरदीप दीप सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालयों या संस्थानों से साढ़े पांच वर्षीय कोर्स बैचलर ऑफ नेचुरोपैथी एण्ड यौगिक साइंस (बी0एन0वाई0एस0)डिग्री धारक अथवा बी0ए0(योग) तीन वर्षीय/ बी0एस0सी0(योग)तीन वर्षीय डिग्री धारक/एम0एस0सी0(योग)/एम0ए0(योग) डिग्री धारक व अनुभव एक वर्ष अथवा पी0जी0 डिप्लोमा(न्यूनतम एक वर्षीय पाठ्यक्रम) डिप्लोमा धारक व अनुभव दो वर्ष अथवा योग सर्टिफिकेशन बोर्ड, नई दिल्ली द्वारा ‘योग वेलनेस इन्स्ट्रक्टर‘ प्रमाण पत्र धारक व अनुभव एक वर्ष होना अनिवार्य है।
पुरुष योग प्रशिक्षक के आयुष मंत्रालय ने मांगे गए आवेदन
Advertisement
क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी ने डॉ0 अमरदीप दीप सिंह ने यह भी जानकारी दी कि पद के लिए आयु न्यूनतम आयु 21 वर्ष व अधिकतम 65 वर्ष की आयु प्राप्त करने की तिथि तक ही अनुबन्ध किया जा सकेगा। नियुक्ति अवधि- कार्यवधि 01 वर्ष के लिए है यह योजना आयुष मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा संचालित होने का कारण, अवधि का निर्धारण आयुष मंत्रालय भारत सरकार द्वारा किया जायेगा। पदों की संख्या घट-बढ़ सकती हैं। योग प्रशिक्षक की आबद्धीकरण उपरान्त स्थायीकरण अथवा नियमित किये जाने का कोई प्राविधान नहीं होगा। क्योंकि यह नियुक्तियॉ न तो किसी सृजित पद के विरूद्ध हैं और न ही नियमित तैनाती हैं, तैनाती का स्वरूप आंकालिक होगा। आवेदनकर्ता आवेदन का प्रारूप कार्यालय क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी, 35ए/3-2 रामपुर बाग, निकट धनवंतरी तोमर हॉस्पिटल से प्राप्त कर सकते हैं।