शीशगढ़। कस्बे में बीती रात्रि अज्ञात चोरों ने मुहल्ला नई बस्ती में एक घर को निशाना बनाया।पीड़ित गृहस्वामी ने अज्ञात चोरों के विरूद्ध थाने में शिकायत की है।
शिकायत में पीड़ित इस्लाम ने बताया की वह परिवार के साथ घर में सोया था। पंखे की आवाज के साथ अज्ञात चोरों ने मकान के पीछे से कूमल लगा कर अलमारी में रखे सोने के आभूषण लगभग (साठ हजार) और बारह हज़ार की नगदी लेकर फरार हो गए जव वह सुबह उठे तो कमरे में सामान फैला देख हैरान रह गए. अलमारी में रखा सभी सामान गायब था।
Advertisement
थाना प्रभारी रविंद्र कुमार ने बताया कि शिकायत पर प्राथमिकी लिख ली है। कस्बा इचार्ज जल्द चोर को पकड़ कर जेल भेजेंगे।