बरेली। आंवला थाना क्षेत्र के गांव भूरीपुर में रेलवे क्रॉसिंग की तरफ आने वाले रास्ते से गुरुवार की रात्रि में पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर वांछित को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा है।ग्राम भूरीपुर निवासी भगवान स्वरूप ने अपने पिता बृजपाल की हत्या होने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था।
Advertisement
जिसमें वांछित चल रहे अभियुक्त गौरव निवासी भतरी गोवर्धन थाना बिल्सी जिला बदायूं को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गुरुवार की रात्रि में रेलवे क्रॉसिंग की तरफ आने वाले रास्ते से गिरफ्तार किया और गुरुवार को ही 2:00 बजे नियमानुसार कार्रवाई करते हुए अग्रिम विधिक कार्रवाई हेतु न्यायालय भेजा। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक कुंवर बहादुर सिंह, उप निरीक्षक बिहारी लाल, हेड कांस्टेबल अनुज कुमार, कांस्टेबल मिमेश कुमार, महेश कुमार शामिल रहे।