News Vox India
शहर

फर्नीचर फिटिंग को लेकर लड़का व लड़की पक्ष में हुआ विवाद – शिकायत के बाद पुलिस ने लड़की पक्ष के चार लोगों पर दर्ज किया मुकदमा

बहेड़ी। फर्नीचर फिटिंग से बड़ा बनाने को लेकर लड़का और लड़की पक्ष के बीच विवाद हो गया। लड़का पक्ष के एक युवक का आरोप है लड़की पक्ष ने गाली गलोच करते हुए उसके व उसके तहेरे भाई के साथ मारपीट की और उनका जेवर भी छीन लिया। शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Advertisement

 

 

शहीद पुत्र अशफाक हुसैन निवासी ग्राम अर्सियाबोझ थाना बहेड़ी का कहना है कि 21 तारीख़ को उसके भाई कारी मो0 अहमद की बारात गाँव में ही अहमद पुत्र मन्जूर अहमद के घर गई थी। बारात के पहुँचने पर लड़की पक्ष ने उनका नाश्ता कराया। नाश्ते के बाद लड़की पक्ष के लोग सोने के जेवर 6.5 तोला व चांदी 1 Kg व कपड़े लड़की को पहनाने के लिए ले गये। अभी निकाह भी नही हुआ था और बारात ने खाना भी नही खाया था कि फर्नीचर कमरे की फिटिगं से बड़ा बना देने को लेकर कहासुनी हो गई।

 

आरोप है कि इसी बात को लेकर लड़की पक्ष के शब्बीर, फुरकान पुत्र शब्बीर निवासी पिपरा नानकार थाना देवरनिया व शाहरुख पुत्र नवी अहमद, नवी अहमद पुत्र मन्जूर अहमद निवासी अर्सियाबोझ थाना बहेड़ी उसके पास आये पास आये और आते ही गंदी गंदी गालिया देने लगे। मना करने पर गालियो का विरोध किया तो सभी ने उसे व उसके मेरे तहरे भाई मो0 इजाज को डन्डे से मारा पीटा। मारपीट होने पर बारात में आये लोगों ने उन्हें बचाया। उक्त लोगों ने उनका जेवर, कपड़ा व अन्य सामान अपने पास रख लिया और बारातियों को भगा दिया शिकायत के बाद पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Related posts

पुलिस ने चरस के साथ युवक को किया गिरफ्तार

newsvoxindia

फिल्मी घटना : कैंट में पड़ोसी पर गंदा पानी फेंकने के मामले में चार पर मुकदमा,

newsvoxindia

जब कामदेव हुए भस्म, तब शुरू हुआ होलाष्टक,जाने यह किस्सा,

newsvoxindia

Leave a Comment