बहेड़ी। फर्नीचर फिटिंग से बड़ा बनाने को लेकर लड़का और लड़की पक्ष के बीच विवाद हो गया। लड़का पक्ष के एक युवक का आरोप है लड़की पक्ष ने गाली गलोच करते हुए उसके व उसके तहेरे भाई के साथ मारपीट की और उनका जेवर भी छीन लिया। शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
शहीद पुत्र अशफाक हुसैन निवासी ग्राम अर्सियाबोझ थाना बहेड़ी का कहना है कि 21 तारीख़ को उसके भाई कारी मो0 अहमद की बारात गाँव में ही अहमद पुत्र मन्जूर अहमद के घर गई थी। बारात के पहुँचने पर लड़की पक्ष ने उनका नाश्ता कराया। नाश्ते के बाद लड़की पक्ष के लोग सोने के जेवर 6.5 तोला व चांदी 1 Kg व कपड़े लड़की को पहनाने के लिए ले गये। अभी निकाह भी नही हुआ था और बारात ने खाना भी नही खाया था कि फर्नीचर कमरे की फिटिगं से बड़ा बना देने को लेकर कहासुनी हो गई।
आरोप है कि इसी बात को लेकर लड़की पक्ष के शब्बीर, फुरकान पुत्र शब्बीर निवासी पिपरा नानकार थाना देवरनिया व शाहरुख पुत्र नवी अहमद, नवी अहमद पुत्र मन्जूर अहमद निवासी अर्सियाबोझ थाना बहेड़ी उसके पास आये पास आये और आते ही गंदी गंदी गालिया देने लगे। मना करने पर गालियो का विरोध किया तो सभी ने उसे व उसके मेरे तहरे भाई मो0 इजाज को डन्डे से मारा पीटा। मारपीट होने पर बारात में आये लोगों ने उन्हें बचाया। उक्त लोगों ने उनका जेवर, कपड़ा व अन्य सामान अपने पास रख लिया और बारातियों को भगा दिया शिकायत के बाद पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।