आंवला। इग्नाइट एजुकेशनल ट्रस्ट द्वारा देश को शिक्षा के क्षेत्र में मजबूत करने हेतु आयोजित कार्यक्रम में आदित्य भारद्वाज को पत्रकारिता व अन्य सामाजिक कार्यों में उनके अहम योगदान के लिए सम्मानित किया गया।
यह कार्यक्रम दिल्ली के लोधी रोड़ स्थित इंडिया इस्लामिक कल्चरल सेंटर में आयोजित हुआ जिसमें सूडान, फिलिस्तीन सहित कई देशों के राजदूत, तिब्बत सरकार के पूर्व डिप्टी स्पीकर आचार्य यशी फुंटसोक, अधिवक्ता, राजनीतिज्ञ सहित कई जाने-माने लोग शामिल हुए। शिक्षा के माध्यम से सामाजिक परिवर्तन का समर्थन करने आए तमाम समाजसेवी, शिक्षाविद और अन्य क्षेत्र के लोगों ने अपने वक्तव्य से हॉल में मौजूद सभी जनमानस को मंत्रमुग्ध कर दिया।
इग्नाइट एजुकेशनल ट्रस्ट के फाउंडर एवं प्रेसिडेंट मोहम्मद रमीज़ रज़ा ने कहा कि देश को सही दिशा में ले जाने में मीडिया का रोल शुरू से ही चुनौतीपूर्ण रहा है उन्हें उम्मीद है कि पत्रकार आदित्य भारद्वाज निरंतर अपने दायित्वों का निर्वहन इस सामाजिक जिम्मेदारी और पेशेवर दक्षता के साथ करते रहेंगे।
एक दैनिक अखबार के संपादक ने बताया कि आदित्य भारद्वाज दिल्ली से एमए जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन की पढ़ाई पूरी कर दैनिक समाचार पत्र में अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं। साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपनों को साकार करते हुए डिजिटल भारत की रूपरेखा के तहत तमाम डिजिटल प्लेटफॉर्म जैसे सोशल मीडिया, वेब पोर्टल, वेबसाइट, एक्स आदि पर 24 घंटे कार्यरत है और समाज में व्याप्त कुरीतियों, समस्याओं आदि को जनमानस तक पहुंचाकर तथा सरकार की योजनाओं को भी समय-समय पर सोशल मीडिया व अन्य प्लेटफार्म के माध्यम से संचालित करने का कार्य करते हैं।
आदित्य भारद्वाज ने बताया कि मैं वर्तमान में पत्रकारिता के साथ-साथ जनपद रामपुर स्थित नारायणा ई टेक्नो स्कूल में पब्लिक रिलेशन ऑफिसर के पद पर कार्यरत हूं। मुझे सम्मान पाकर प्रसन्नता हुई है क्योंकि पत्रकारिता मेरा काम नहीं बल्कि वो सपना है जो मैंने खुली आंखों से देखा है और अब इस सपने को साकार करने की बारी है बस रुकना नहीं है क्योंकि किसी भी कार्य में सबसे आवश्यक होती है निरंतरता। उन्होंने कहा कि मेरे पापा सूर्य प्रकाश शर्मा का मुझे हमेशा समर्थन मिला है वह हर परिस्थिति में मेरे साथ रहते हैं और मेरे चाचा सोनू व धर्मवीर भी हमेशा मेरी पत्रकारिता को प्रोत्साहित कर मेरा मनोबल बढ़ाते हैं।