बरेली । शीशगढ़ थाना क्षेत्र में 8 वर्ष की किशोरी के साथ दुष्कर्म का प्रयास करने वाले अधेड़ व्यक्त को पुलिस ने गिरफ्तार करके जेल भेजा है ।
दो दिन पूर्व शीशगढ़ कस्बे के निवासी अफजाल अहमद 48 वर्ष ने एक 8 वर्ष की किशोरी पैर दबाने के बहाने अपने कमरे में बुलाकर उसके साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया था । किसी तरह किशोरी छूटकर अपने घर पहुंची और अपनी मां को आपबीती बतायी थी। किशोरी की मां की तहरीर पर थाना शीशगढ़ में दुष्कर्म करने के प्रयास में मुकद्दमा दर्ज कराया था। इसके बाद पुलिस ने आरोपी की तलाश में कई स्थानों पर दबिश दी थी लेकिन सफलता नही मिल सकी थी। आज पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया साथ ही दुष्कर्म करने के प्रयास की धारा 376,511 को हटाकर छेड़छाड़ करने की धारा 354 व पॉक्सो एक्ट 9/10 में आरोपी को जेल भेज दिया गया।

Author: newsvoxindia
Post Views: 5