News Vox India
बाजारयूपी टॉप न्यूज़शहर

जियो के सहायक इंजीनियर पर जानलेवा हमला

बरेली।  बारादरी थाना क्षेत्र में जियो फाइबर के एक सहायक इंजीनियर के साथ कुछ लोगों ने मारपीट करके घायल कर दिया।घायल हुए सहायक इंजीनियर के साथियों ने घटनास्थल से फोन करके डायल 112 को फोन करके बुला लिया। पुलिस ने मारपीट के एक आरोपी को भी मौके से हिरासत में ले लिया साथ ही घायल इंजीनियर को मेडिकल के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। पीड़ित इंजीनियर अमित कुमार ने बताया कि काम करते हुए 15 -16 लोग राधाकुंज कॉलोनी में मौके पर आ गए और उससे मारपीट करने लगे ।

Advertisement

 

 

 

और कहने लगे कि उसने उनके बच्चे को बीते दिन मारा पीटा है जबकि उसने किसी भी बच्चे को मारने पीटने की घटना से इंकार किया, पर आरोपी पक्ष के लोगों ने उसकी बात नहीं मानी और किसी धारदार हथियार से उस पर हमला कर दिया , जिस कारण उसके सिर में चोटें आई है। हालांकि  पीड़ित का यहां तक कहना था कि उसके ऊपर किसी अन्य व्यक्ति के धोखे में उसको हमलाकर घायल किया गया है। वहीं पीड़ित का कहना है कि उसने मामले की शिकायत पुलिस से की है।

Related posts

जाने अपना दैनिक राशिफल, ज्योतिषाचार्य सत्यम बता रहे आपका कैसा रहेगा दिन

newsvoxindia

एडीजी जोन राजकुमार बहेड़ी में कल करेंगे गोष्ठी 

newsvoxindia

पुलिस लाइन में आयोजित  हॉफ मैराथन के विजेता बने  पुष्पेन्द्र कुमार , एसएसपी ने सभी विजेताओं को किया सम्मानित ,

newsvoxindia

Leave a Comment