News Vox India
शहर

होली से एक दिन पहले ही शराबी ने लगा दी होली में आग, आरोपी गिरफ्तार

मीरगंज। मीरगंज थाना क्षेत्र के गांव नथपुरा में गुरुवार शाम एक शराबी ने शराब के नशे में होली में आग लगा दी, जिससे गांव में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को शांत कराया और आरोपी को हिरासत में ले लिया।जानकारी के अनुसार, गांव नथपुरा के चौराहे पर होली रखी गई थी।

Advertisement

 

 

गुरुवार शाम करीब पांच बजे गांव निवासी धर्मेंद्र ने शराब के नशे में आकर होली में आग लगा दी और वहां से भाग निकला।घटना के बाद ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया। सूचना पर मीरगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस ने देर रात आरोपी धर्मेंद्र को पकड़ लिया। थानाध्यक्ष प्रयागराज सिंह ने बताया कि धर्मेंद्र ने शराब के नशे में बीड़ी पीकर होली में फेंक दी थी, जिससे आग लग गई और होली का एक हिस्सा जल गया।

 

 

ग्रामीणों ने मौके पर ही आग बुझाकर हालात पर काबू पा लिया।गांववालों ने दोबारा होली की व्यवस्था करवाई है। फिलहाल आरोपी धर्मेंद्र को हिरासत में लेकर पुलिस आवश्यक कार्रवाई में जुटी है।

Related posts

वाहन चालकों को यातायात नियमों की दी गई जानकारी ,

newsvoxindia

राष्ट्रीय ध्वज के ऊपर लगा दिया धार्मिक झंडा ,  बारादरी पुलिस ने दर्ज किया केस,

newsvoxindia

पुलिस ने वाहन चोर गिरोह का किया खुलासा ,तीन गिरफ्तार

newsvoxindia

Leave a Comment