News Vox India
शहर

गिरधरपुर के परिषदीय विद्यालय में चोरी,दी तहरीर।

 

शीशगढ़। प्रधानाध्यापक वेद पाल गंगवार ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि बुधवार की रात्रि को रसोई घर का ताला तोड़कर अज्ञात चोर एक गैस सिलेंडर,,बर्तन व खाने का राशन आदि चुराकर फरार हो गए। गुरुवार को विद्यालय में आकर देखा तो समान साफ देख उनके होश उड़ गए। प्रधानाध्यापक वेद पाल गंगवार ने बताया पिछले 3 माह में यह दूसरी बार चोरी हुई है। उधर ग्राम प्रधान पति केसरी लाल वर्मा ने बताया कि यह चोरी होने नई घटना नहीं है।

 

 

माह सितम्बर में विद्यालय के बराबर में बने पंचायत घर से चोर 2 बैटरा, एक डी बी आर,एल सी डी व कैमरे सहित लगभग 80 हजार की चोरी कर फरार हो गए थे। उड़ समय थाना में तहरीर दी गई थी। लेकिन कोई कार्यवाही नहीं होने से चोरों के होंसला बुलन्द हो गए हैं। प्रभारी निरीक्षक राधेश्याम ने बताया कि तहरीर के आधार पर कार्यवाही की जा रही है। चोरों को जल्द गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।

Related posts

जिओ जल्द पूरे  देश में लांच करेगा 5 जी , मिलेगा तेज गति से चलने वाला इंटरनेट 

newsvoxindia

शहर से लेकर ग्रामीण अंचलों तक शिवरात्रि की रही धूम, दिन भर मंदिरों में शहर से लेकर ग्रामीण अंचलों तक शिवरात्रि की रही धूम, दिन भर मंदिरों में चला पूजा अर्चना का सिलसिलापूजा अर्चना का सिलसिला

newsvoxindia

बरेली : आजादी के अमृत महोत्सव के तहत पुलिस अधिकारियों ने किया श्रमदान , देखिये यह वीडियो

newsvoxindia

Leave a Comment