फतेहगंज में पश्चिमी 55 बकायेदारों के कनेक्शन काटे गए

SHARE:

 

फतेहगंज पश्चिमी।। कस्बा में उच्चाधिकारियों के निर्देश पर इंजीनियर अखिलेश कुमार उपखंड अधिकारी फतेहगंज पश्चिमी के नेतृत्व में 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र के सराय तल्फी,फतेहगंज के अन्तर्गत बकाए पर कटे संयोजनों को चेक किया गया तो 16 संयोजन चलते पाए गए व 2 लोग सीधे लाइन पर कटिया डाल कर चोरी करते पाए गए। चैंकिंग आभियान के दौरान 108 संयोजनो की जांच की गई। जांच के दौरान 18 व्यक्ति के विरुद्ध 135/138 बी की कार्यवाही की गई तथा 55 संयोजन काटे गए टीम में रामशंकर अवर अभियंता सराय तल्फी , सुशील कुमार अवर अभियंता फतेहगंज पश्चिमी, छोटेलाल लाइनमैन ,गौरव कुमार टीजी टू के साथ लाइन मैन व आदि कर्मचारी चैंकिंग अभियान के दौरान मौजूद रहे।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!