शहर

पूर्व की सरकारों पर मंत्री नंदी का तंज , पहले दो चार वीआईपी जिलों में आती थी बिजली

Advertisement

बरेली |  यूपी  के औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल नंदी सीएम  योगी के निर्देश पर बरेली पहुंचे |  सीएम योगी ने मंत्री समूह गठित करके डिप्टी सीएम और कैबिनेट मंत्रियों को अलग अलग मंडलों में सरकारी कार्यों की समीक्षा की जिम्मेदारी दी है। वही कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बरेली मंडल की जिम्मेदारी सौंपी है। सीएम योगी के निर्देश पर  यूपी सरकार के मंत्री  जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेकर जिले में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा बैठक भी करेंगे | पत्रकारों से बातचीत के दौरान यूपी सरकार के मंत्री नंदी सपा- कांग्रेस पर हमलावर होते नजर आये |  उन्होंने कहा कि साल 2017 के पहले  बिजली कटौती की क्या स्थिति थी। गिने चुने दो चार वीआईपी  जिलों में बिजली आती थी ।

 

आज हमने बिना भेदभाव के पूरे उत्तर प्रदेश में चाहे बिजली हो, चाहें कानून व्यवस्था हो चाहें विकास की बात हो सभी के लिए सुलभ उपलब्ध कराने का प्रयास किया है। पूर्व सीएम अखिलेश यादव के आरोपों पर मंत्री ने कहा कि अखिलेश यादव की किसी भी बात का जवाब देना वह  उचित नहीं समझते। चुनावों में जनता ने उन्हें जवाब दे दिया है। मंत्री ने अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए कहा कि अखिलेश यादव अपने पिता की बनायी हुयी गठरी पर बैठे हुए हैं। गरीबों का दर्द क्या होता है उन्हें  उन्हें नहीं मालूम । उन्होंने यह भी कहा कि जिस तरह से कांग्रेस को डुबोने में राहुल गांधी का हाथ है उसी तरह से समाजवादी पार्टी को समाप्त वादी पार्टी बनाने में अखिलेश यादव का हाथ है।यूपी में कानून का राज स्थापित हो इसके लिए गुंडों माफियाओं के खिलाफ अभियान चलाकर उनका समूल नाश करने के लिए कार्रवाई की गयी। जनता ने इसे पसंद भी किया औार आज हम या हमारी पार्टी या हमारी पार्टी के लोग और आम जनमानस समेत विपक्ष भी इस बात से राजी है कि कानून का राज देने में योगी जी को पूरे प्रदेश में रोल मॉडल माना जा रहा है।

कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी ने पत्रकारों से  यह भी कहा  कि  सीएम योगी के निर्देश पर डिप्टी सीएम समेत कैबिनेट मंत्रियों के नेतृत्व में प्रदेश भर के मंडलों में हो रहे विकास कार्यों की समीक्षा करने के लिए मंत्री समूह का गठन किया गया है ! यह मंत्री पूरे प्रदेश में मंडल वार विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे !उन्होंने कहा कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचे, योगी सरकार इसी दिशा में काम कर रही है |

 

प्रदेश में कानून का राज कायम है सरकार सबका साथ सबका विकास की योजना पर कार्य कर रही है ! पत्रकारों से वार्ता के दौरान मंत्री नंदी ने पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर भी निशाना साधा ,उन्होंने कहा की ऐसे लोग जो वोट के लिए जिन्ना को भी आदर्श मानने से इनकार नहीं कर सके वह प्रदेश का क्या भला करेंगे |  उन्होंने कहा की बैठक के बाद जो भी समस्याएं सामने आएंगी और जनता से जो भी शिकायतें प्राप्त होंगी ,उनकी रिपोर्ट मुख्यमंत्री के समक्ष पेश की जाएगी !  जल्द से जल्द समस्याओं का निस्तारण कराया जाएगा जिससे प्रदेश में विकास की गति तेज हो सके !

Advertisement
newsvoxindia

Published by
newsvoxindia

Recent Posts

उर्से शाहिदी के मौके पर हुआ जलसा ए सीरातुननबी

बहेड़ी। हजरत मौलाना सय्यद शाहिद अली मियां रहमतुल्लाह अलैह के उर्स के मौके पर बाद…

17 hours

दहेज अधिनियम का मुकदमा वापस लेने का बनाया दबाव तीन पर रिपोर्ट

बहेड़ी। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने बताया कि उसकी शादी अवधेश सिंह…

19 hours

पुलिस से शिकायत करने पर दिव्यांग को दुकान में घुसकर पीटा, मुकदमा दर्ज

मीरगंज। स्थानीय थाना क्षेत्र में एक दिव्यांग को अवैध टीन शेड डालने की शिकायत करना…

19 hours

कोर्ट के आदेश पर धोखाधड़ी का दो पर केस दर्ज

फतेहगंज पूर्वी।व्यापारी द्वारा चावल खरीदने को लेकर खाते में रुपए डलवा दिए।लाखों रुपए भेजने के…

20 hours

घर मे धुसकर महिला को मारपीट कर किया घायल

देवरनियां। कोतवाली क्षेत्र के एक कस्बे की रहने वाली एक पीडिता को आरोपियों ने घर…

20 hours

मेष -मिथुन के जातकों को आज रखनी है कुछ सावधानियां , देखे आज का अपना राशिफल

दैनिक राशिफल : 19 मई ,दिन रविवार , वर्ष 2024 , ज्योतिषाचार्य सत्यम शुक्ला ,…

20 hours