शहर

सरकारी काम में बाधा डालने पर 12 ग्रामीणों पर मुकदमा दर्ज

Advertisement

मंदिर की जमीन पर अन्नपूर्णा दुकान बताकर हुई  थीआपत्ति 
लेखपाल की जांच में  निर्माण नगर पंचायत की जमीन पर पाया गया 

 

 

राजकुमार ,
बरेली । मीरगंज के राजस्व ग्राम भिटौलीनगला की लेखपाल धम्म मित्रा ने 12 लोगों के विरुद्ध गांव में निर्माणाधीन राजकीय अन्नपूर्णा राशन गोदाम का निर्माण कार्य स्वार्थवश रुकवाने का आरोप लगाते हुए सरकारी काम में बाधा डालने का मुकदमा दर्ज कराया है।लेखपाल धम्म मित्रा ने थाने में तहरीर देकर बताया कि भिटौलीनगला में निर्माणाधीन राजकीय अन्नपूर्णा राशन दुकान के निर्माण कार्य को राजवीर देव चमरकलां शाहजहांपुर और भिटौली नगला के जोगराज, भगवानदास, सुरेश, राजपाल, अमर सिंह, नन्नुकी, अनेकपाल, नन्हें सिंह, प्रेमपाल, राम आसरे, ऊदल निजी स्वार्थवश तरह-तरह के अड़ंगे डालकर लगातार बाधित कर रहे हैं। समझाने पर झगड़े पर उतारू हो जाते हैं। महिला लेखपाल की तहरीर पर सभी 12 नामजद आरोपियों के विरुद्ध सरकारी कार्य में बाधा डालने के आरोप में आईपीसी की धारा 147 और 353 के तहत एफआईआर दर्ज कर ली गई है। प्रकरण की विवेचना एसआई बनवारीलाल को सौंपी गई है।

 

 

भिटौलीनगला के कुछ लोगों की शिकायत पर अन्नपूर्णा गोदाम की भूमि को विवादित मानते हुए एसडीएम मीरगंज देशदीपक सिंह ने निर्माण कार्य को रुकवा दिया था और तहसीलदार को जांच सौंपी थी।
शिकायतीपत्र में कहा गया था कि भिटौली नगला गांव में प्राचीन शिव मंदिर की भूमि पर अन्नपूर्णा गोदाम बनवाया जा रहा है। पैमाइश करवाकर इसे रुकवाया जाए। शिकायतीपत्र पर मंदिर के पुजारी बाबा राजवीर देव और 11 अन्य ग्रामीणों के हस्ताक्षर एवं निशानी अंगूठे थे।ग्रामीणों का दावा था कि मंदिर पर पिछले कई सालों से हर रोज नियमित रूप से पुजारी बाबा राजवीर देव की देखरेख में पूजा-अर्चना होती रही है। साथ ही मंदिर परिसर में हर वर्ष शिवरात्रि पर भारी मेला भी लगता है। ग्राम प्रधान बहुसंख्यक ग्रामवासियों और क्षेत्रीय लोगों की आस्था पर आघात करते हुए मंदिर की जमीन पर अवैध कब्जा कर सरकारी अन्नपूर्णा राशन गोदाम का निर्माण करवा रहे हैं,  जो गलत है और उनके इस कार्य से बहुत से लोगों की धार्मिक भावनाओं को ठेस लग रही है। इसलिए निर्माण कार्य फिलहाल रुकवाकर राजस्व विभाग से पैमाइश करवाई जाए।

 

 

एसडीएम श्री सिंह ने तहसीलदार को मामले की जांच करवाकर समस्या के  सर्वमान्य समाधान का जिम्मा सौंपा है।एसडीएम देशदीपक सिंह ने बताया कि विवादित भूमि राजस्व रिकार्ड में मंदिर की है अथवा ग्रामसभा की। यह  स्थिति तो स्थलीय पैमाइश के बाद ही  स्पष्ट हो सकेगी। फिलहाल पैमाइश पूरी होने और जांच रिपोर्ट मिलने तक अन्नपूर्णा राशन गोदाम के निर्माण कार्य को रोक दिया गया है।उधर, लेखपाल धम्म मित्रा ने बताया कि तहसीलदार के निर्देश पर राजस्व विभाग की टीम ने विवादित भूमि की पैमाइश की तो पाया कि जिस जगह पर अन्नपूर्णा राशन गोदाम का निर्माण कराया जा रहा है, वह मंदिर से बाहर ग्राम पंचायत की सरकारी जमीन है। उच्चाधिकारियों के आदेश पर ही संबंधित लोगों के विरुद्ध सरकारी कामकाज में बाधा डालने का मुकदमा दर्ज कराया गया है।

Advertisement
newsvoxindia

Published by
newsvoxindia
Tags: #bareilly

Recent Posts

उर्से शाहिदी के मौके पर हुआ जलसा ए सीरातुननबी

बहेड़ी। हजरत मौलाना सय्यद शाहिद अली मियां रहमतुल्लाह अलैह के उर्स के मौके पर बाद…

2 hours

दहेज अधिनियम का मुकदमा वापस लेने का बनाया दबाव तीन पर रिपोर्ट

बहेड़ी। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने बताया कि उसकी शादी अवधेश सिंह…

4 hours

पुलिस से शिकायत करने पर दिव्यांग को दुकान में घुसकर पीटा, मुकदमा दर्ज

मीरगंज। स्थानीय थाना क्षेत्र में एक दिव्यांग को अवैध टीन शेड डालने की शिकायत करना…

4 hours

कोर्ट के आदेश पर धोखाधड़ी का दो पर केस दर्ज

फतेहगंज पूर्वी।व्यापारी द्वारा चावल खरीदने को लेकर खाते में रुपए डलवा दिए।लाखों रुपए भेजने के…

5 hours

घर मे धुसकर महिला को मारपीट कर किया घायल

देवरनियां। कोतवाली क्षेत्र के एक कस्बे की रहने वाली एक पीडिता को आरोपियों ने घर…

5 hours

मेष -मिथुन के जातकों को आज रखनी है कुछ सावधानियां , देखे आज का अपना राशिफल

दैनिक राशिफल : 19 मई ,दिन रविवार , वर्ष 2024 , ज्योतिषाचार्य सत्यम शुक्ला ,…

5 hours