बरेली । इज्जतनगर थाना क्षेत्र के 100 फिटा रोड से सटे एक जगह पर एक अधेड़ का शव मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सोमवार को किसी ने इज्जतनगर के सौ फिटा तिराहे के पास एक प्लाट के पास एक व्यक्ति का शव पड़ा देखा । इसके बाद शव पड़ा होने की सूचना पुलिस को दी गई ।
घटना की जानकारी होते ही मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू की तो पता चला कि मृतक रोहित गुप्ता निवासी जोगी नवादा का है। पुलिस ने परिजनों को घटना की सूचना दी । संभावना इस बात की भी जताई जा रही है कि मृतक नशे का आदी हो सकता है। उसने ज्यादा नशा ले लिया हो जिसके चलते युवक की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।