शहर

स्मैक तस्कर सोनू कालिया के सपने के महल को बीडीए ने ध्वस्त किया , मौके पर बड़ी संख्या में फोर्स रहा मौजूद,

Advertisement

 

राजकुमार ,

फतेहगंज पश्चिमी।। स्मैक तस्करी के मामले में  वांछित चल रहे कस्बा के शातिर स्मैक तस्कर सोनू कालिया का मकान बुधवार को बीडीए की टीम ने पुलिस की मदद से ध्वस्त कर दी।तंग गली में मकान होने के कारण बुलडोजर नही मंगवाए गए।बल्कि टीम के सदस्यों ने हथौड़ा और डिरिल मशीन से बुधवार शाम तक गिरिल और छज्जा की दीवारें गिरा दी।हालांकि बुलडोजर नही पहुंचने से ध्वस्तीकरण की कार्यवाही आधी अधूरी ही हो पाई।

कस्बा के मोहल्ला सराय वार्ड 13 निवासी सोनू कालिया पिछले कई सालों से स्मैक का कारोबार करके चंद दिनों में करोड़पति वन गया है। उसने स्मैक तस्करी से कमाए धन से कस्बा में दो मकान ही नही बनाये बल्कि कई आवासीय प्लाट भी खरीदे है।स्मैक की काली कमाई से चंद दिनों में बड़ा आदमी बना सोनू कालिया का मोहल्ले में रसूख है। सोनू कालिया को मीरगंज पुलिस ने पिछली बर्ष छह नवंबर को बांछित किया था। मीरगंज पुलिस ने मो शाहिद उर्फ कल्लू डॉन को जेल भेजा था।

कल्लू डॉन ने सोनू कालिया के साथ स्मैक तस्करी करना स्वीकार किया था।इसके बाद फतेहगंज पश्चिमी पुलिस ने कस्बा के कल्लू उर्फ कटरी को स्मैक के मामले में गिरफ्तार करके इसी बर्ष आठ अप्रैल को जेल भेजा था। कल्लू उर्फ कटरी ने स्मैक सोनू कालिया की बताई थी।दोनो थानो से बांछित होने के बाबजूद सोनू कालिया फरार चल रहा है। बुधवार को बीडीए की टीम ने भारी मात्रा में पुलिस फोर्स की मदद से मोहल्ला सराय की तंग गलियों में मौजूद सोनू कालिया के घर पर ध्वस्तीकरण की कार्यवाही कर दी।

तंग गलियों की बजह बुल्डोजर नही पहुंचने के कारण बीडीए की टीम के सदस्यों ने हथौड़ा और डिरिल मशीन से स्मैक तस्कर के घर को तोड़ने की कार्यवाही की है।जिस कारण शाम तक चली कार्यवाही में आधा अधूरा ही घर टूट पाया। टीम के सदस्यों ने तीन मंजिल पर बनी दीवार,छज्जो पर लगी गिरिल आदि को तोड़कर बराबर में खाली पड़े प्लाट में डाल दिया।

कार्यवाही का तस्कर की पत्नी ने किया विरोध:

शातिर स्मैक तस्कर के मकान में उसकी पत्नी रिजवाना और तीन बच्चे मकान के अंदर ही रह रहे थे।जब सुबह दस बजे के करीब बीडीए की टीम पुलिस बल के साथ मकान का ध्वस्तीकरण करने पहुंची।तो उसकी रिजवाना गेट पर खड़ी होकर विरोध करने लगी।उसके रौद्र रूप को देखकर एक बार तो बीडीए टीम की मकान को तोड़ना तो दूर अंदर घुसने की हिम्मत नही कर पाई।थाना प्रभारी संजय सिंह के निर्देश पर महिला पुलिस ने रिजवाना और उसके बच्चो को जबरजस्ती घर से वहार निकाला तो बीडीए की टीम ने ध्वस्तीकरण की कार्यवाही करना शुरू की। महिला पुलिस कसटीडी में होने के बाबजूद रिजवाना पुलिस के साथ अभद्र भाषा मे गली गलौज करती रही।

Advertisement
newsvoxindia

Published by
newsvoxindia

Recent Posts

सड़क पर पत्थर डालने के बाद ठेकेदार रोड़ डालना भूला

शीशगढ़। थाना क्षेत्र के गांव रुस्तम नगर (ऊँचा गाँव )में लगभग 6  महीने पहले ठेकेदार…

2 mins

समाजवादी अल्पसंख्यक सभा ने उर्से ताजुश्शरिया में की शिरकत

बरेली। समाजवादी अल्पसंख्यक सभा की ज़ानिव से हुज़ूर ताजुश्शरिया की दरगाह पर जिलाध्यक्ष असलम खान…

4 mins

बिजली करंट लगने से युवक घायल

मीरगंज। बिजली का करंट लगने से युवक झुलस कर गंभीर रूप से घायल हो गया।जिसें…

6 mins

चौकीदार के पिटाई का प्रकरण : एससी /एसटी संगठनों ने घटना पर दिखाया आक्रोश , प्रशासन से की कढ़ी कार्रवाई की मांग

मुनीब जैदी , बरेली : अनुसूचित जाति व जनजाति संगठनों ने घटना के विरोध में…

8 mins

शीशगढ़ से  हाजियों का दूसरा जत्था हज को हुआ रवाना

शीशगढ़। गुरुबार को नगर पंचायत शीशगढ़ से हज को जाने बाले हाजियों का दूसरा जत्था…

11 mins

update :लूट और हत्या में एसएसपी ने इंस्पेक्टर और चौकी प्रभारी को किया लाइन हाजिर

भगवान स्वरूप राठौर शीशगढ़। मंगलवार को शाही थाना क्षेत्र में लूट का विरोध करने पर…

8 hours