बरेली | पूरी दुनिया में पिछले 8 बर्षो से 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है और हजारों लाखों लोग दुनिया भर में योग करते हैं लेकिन बहुत से लोग ऐसे होते हैं जो सिर्फ उसी दिन योग करते हैं और बहुत से ऐसे होते हैं जो साल भर योग करते हैं यह बहुत से ऐसे भी होते हैं जो सोचते हैं कि इस बार से मैं रोज योग करूंगा लेकिन ऐसा हो नहीं पाता है आज की इस भागमभाग भरी जिंदगी में ऐसे में लोगों की भीतरी ऊर्जा को कैसे मैनेज किया जाए कैसे माइंड के मैकेनिज्म को बदला जाए कैसे उनकी आंतरिक ऊर्जा ओं का एक सटीक प्रबंधन किया जाए |
उसके लिए इनर इस्माईल केयर ग्रुप के निदेशक व लाइफ आर्ट एक्सपर्ट विशेष कुमार एनर्जी साइंस के माध्यम से जबरदस्त रूप से काम कर रहे हैं एनर्जी साइंस के सेशन के माध्यम से हज़ारो लोग अपने अंदर की एनर्जी को बदलना सीख रहे हैं और उसके बाद सीखते हैं अपने ऊपर काम करना विशेष कुमार बताते हैं आज के इस भागमभाग भरी जिंदगी में हम लोग अपने लिए काम कर रहे हैं लेकिन हम लोग अपने ऊपर काम नहीं कर रहे हैं और एनर्जी साइंस हमें यही सिखाती हैं |
देखे यह वीडियो :
वही इस्माईल केयर ग्रुप के निदेशक विशेष कुमार बताते है कि वह खुद योग को नियमित करते है अब तक हजारों लोगों को योग सीखा चुके है | उनका मानना है कि नियमित रूप से योग करने से स्वास्थ्य ठीक रहता है बैसे भी हमारे यहां कहाबत है कि एक स्वास्थ्य शरीर में एक स्वस्थ्य मन वास करता है | इसलिए स्वस्थ्य रहिये , और अपने परिवार , मित्रों के साथ योग करें |
