बरेली | बरेली क्लब में तीन दिवसीय फ्लावर शो का समापन हो गया | इस मौके पर प्रथम पुरस्कार फ्लावर शो-2022 के जेएलए , उपविजेता के रूप में जेआरसी को चुना गया | बताया जाता है कि पुराने समय से ही फ्लावर शो हमेशा से एक प्रमुख आकर्षण रहा है। वर्ष 2022 के लिए फ्लावर शो का आयोजन किया गया इसमें सात सम्मानित जजों का पैनल था। न्यायाधीशों ने बरेली और उसके आसपास के विभिन्न स्थानों का दौरा किया और फ्लोरल गार्डन के लॉन को भी जाकर देखा | कार्यक्रम में भागीदारी के लिए कुल 870 प्रविष्टियां प्राप्त हुई थीं | पुरस्कार वितरण के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में लेफ्टिनेंट जनरल एस एस महल, अति विशिष्ट सेवा मेडल, विशिष्ट सेवा मेडल, बरेली क्लब के जनरल ऑफिसर कमांडिंग और पैट्रन इन चीफ ने समारोह की अध्यक्षता की।एक जानकारी के मुताबिक बरेली क्लब लिमिटेड एक प्रतिष्ठित क्लब है जिसकी अपनी विरासत है , यह क्लब पिछले 120 सालों से समाज में अपनी भूमिका किसी ना किसी रूप में निभा रहा है |
न्यायाधीशों के पैनल में यह लोग रहे शामिल
1. श्रीमती हरप्रीत जवांडा
2. श्रीमती सुनीता चौधरी
3. श्रीमती प्रेमना सिंह
4. मिस्टर राजा चावला
5.श्रीमती परिणीता निझावां
6. कर्नल हेमंत परमार
7. राम गुप्ता
प्रदर्शनी के दौरान महिलाओं ने जमकर ली सेल्फी
बरेली क्लब में आयोजित हुई प्रदर्शनी देखकर सभी खुश दिखाई दिए , सभी ने जमकर सेल्फी ली। वही कुछ लोगों ने बताया कि इस तरह की प्रदर्शनी देखकर वह अपने को कुदरत के पास पाते है और उनका मानना है कि इस तरह की प्रदर्शनी लगातार होते रहना चाहिए |
