बदायूं की बारदात :दबंगो ने शराब के नशे में दारोगा-सिपाही पर बोला हमला, घटना का वीडियो हुआ वायरल, एसएसपी ने घटना पर लिया संज्ञान

SHARE:

बदायूं की बारदात :दबंगो ने शराब के नशे में दारोगा-सिपाही पर बोला हमला, घटना का वीडियो हुआ वायरल, एसएसपी ने घटना पर लिया संज्ञान

पंकज गुप्ता

Advertisement

बदायूं । इस्लामनगर थाना क्षेत्र के कस्बा नूरपुर पिनौनी इलाके में नवनिर्मित शौचालय के समीप घूंमतु लोगों का डेरा है। यह लोग यहां काफी समय से रह रहे है। इसके साथ ही यहां जुआरियों और नशेड़ियों ने भी अपना अड्डा बना रखा है।सोमवार की रात करीब नौ बजे नशेड़ी व घूमंतु लोगों को शराब के नशे में गालीगलौज कर रहे थे। इसको लेकर उन लोगों ने नौगवां चौकी पुलिस को सूचना दी।

बदायूं की बारदात :दबंगो ने शराब के नशे में दारोगा-सिपाही पर बोला हमला, घटना का वीडियो हुआ वायरल, एसएसपी ने घटना पर लिया संज्ञान

जानकारी पर चौकी इंचार्ज चंद्रपाल सिंह सिपाही मोहम्मद फारूक के साथ मौके पर पहुंच गए। यहां सिपाही ने नशेड़ियों को डांटा फटकारा। इस पर आधा दर्जन से अधिक नशेड़ी सिपाही पर उग्र हो गए और उस पर हमला कर दिया। मामला बिगड़ता देख चौकी इंचार्ज ने चौकी ने और पुलिस बुला ली। मौके पर पहुंची पुलिस टीम से पहले नशेड़ी वहां से भाग निकले। चौकी इंचार्ज ने बताया कि आरोपियों की पहचान की जा रही है। उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जायेगा।

Share this story

cradmin
Author: cradmin

Leave a Comment

error: Content is protected !!