आरोपी पुलिस को देता रहा धोखा, मांगता रहा आरोपी की सजा देने की मांग,

SHARE:

 

बरेली। इज्जतनगर थाना क्षेत्र में मासूम बच्ची के साथ हुई घटना में एक रोचक घटनाक्रम सामने आया है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने जिस आरोपी को गिरफ्तार किया है वह पुलिस को गुमराह करता रहा और यह भी कहता रहा है जिस व्यक्ति ने मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है उसे फांसी की सजा दी।

 

जानकारी के मुताबिक युवक का घटना के समय का वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें आरोपी पुलिस के साथ खड़ा नजर आ रहा है। जानकार यह भी बता रहे है कि आरोपी का बच्ची के घर आना जाना था इस वजह बच्ची को उसने आसानी से अपनी बातों में ले लिया और घटना को अंजाम देने में सफल हो गया।

 

एसएसपी ने कहा आरोपी के खिलाफ होगी कठोर कार्रवाही

एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि थाना इज्जतनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक व्यक्ति द्वारा तहरीर दी गई थी जिसमें बताया गया था कि उनकी 7 वर्षीय बालिका दुकान पर सामान लेने गई थी और काफी देर तक लौटकर नहीं आई , इसके बाद उसे तलाश किया गया |

इसी दौरान पीड़िता घर से 200 मीटर की दूरी पर रोती हुई मिली थी और उनके द्वारा रेप होने की आशंका जताई गई थी | इस तहरीर के आधार पर पोक्सो एक्ट के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया था और पीड़िता को मेडिकल के लिए अस्पताल भेजा गया था | बाद में पुलिस ने पीड़िता से बातचीत के आधार पर एक अभियुक्त शिवा उर्फ़ शिवम को गिरफ्तार करने की कोशिश की गई तो उसने पुलिस पर अवैध हथियार से फायर किया गया |

 

पुलिस की जबावी कार्रवाही में अभियुक्त के एक पैर में गोली लगी | अभियुक्त को मेडिकल के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है | पूरे प्रकरण के अभियुक्त शिवा उर्फ शिवम को गिरफ्तार करके जेल भेजा जायेगा |

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!