मां बोली- न्याय दो साहब: पड़ोसी ने बेटे को तेलांगना हैदराबाद ले जाकर बंधक बनाया,

SHARE:

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से की छुड़ाने की मांग,
Advertisement

बरेली। एक मां का दर्द भला कौन समझ सकता है, जिससे उसका बेटा दूर हो गया हो। पीड़ित मां ने एसएसपी दफ्तर आकर पड़ोसी के कब्जे से बेटे को छुड़ाने की गुहार लगाई। कहा कि बेटे को हैदराबाद में ले जाकर बंधक बना लिया है। उसे किसी तरह से छुड़वा दो।थाना किला में स्वाले नगर की रहने वाली महिला ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से अपने बेटे को हैदराबाद से छुड़वाने की गुहार लगाई। शाहीन पत्नी सऊद खान निवासी स्वाले नगर थाना किला महिला का कहना है कि 24 मार्च 2022 को पड़ोसी इंतखाब उसके बेटे मुआज़ को नौकरी लगवाने के बहाने हैदराबाद ले गया था।

 

 

वहां इंतखाब लगाने वाला एक अन्य व्यक्ति फैसल की साली जवेरिया समरीन को भगा ले गया। उसका कहना है कि फैसल ने मुआज़ को तेलांगना हैदराबाद में बंधक बना लिया। वह इंतखाब का पता पूछने लगा। फैसल ने मुहाज़ की बात उसके पिता से बरेली में करवाई। इंतखाब के बारे में जानकारी ली। अब इंतखाब के परिजन उसे सामने लाने से बच रहे हैं । फैसल का यह कहना कि जब तक इंतखाब हमारे सामने नहीं आ जाता, तब तक उसको नहीं छोड़ेंगे। शाहीन का कहना है कि इंतखाब ने गलत काम किया है। किसी की बेटी को भगाने के बाद झूठ बोलकर शादी की है। उसने इंतखाब के रिश्तेदार इंतजार ,रूबी अफसाना ,पप्पू आदि के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाने की मांग की, ताकि उसका बेटा मुहाज़ तेलंगना हैदराबाद से आजाद हो सके।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ी गई न्यूज
error: Content is protected !!