आंवला। आंवला तहसील क्षेत्र के गांव गिरधरपुर निवासी रज्जू लाल ने गुरुवार को दोपहर 3:00 बजे एसडीएम को दिए शिकायती पत्र में बताया हमारा पूर्व में बंटवारा हो चुका है मैंने अपने हिस्से की भूमि में पॉपुलर के पेड़ लगा दिए हैं। विपक्षीगण मेरी भूमि में खड़े पेड़ों को काटने के लिए जबरन कब्जा करना चाहते हैं। जब मना किया तो विपक्षी लाठी डंडे लेकर आ गए। आरोप है विपक्षीगण मेरे घर में रखे धान के बोरे भी रात्रि में ही चुरा कर ले गए। पीड़ित ने पूर्व में बने हुए हिस्से बंटवारे को यथावत रखने और विपक्षियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की एसडीएम से गुहार लगाई है।