पिता की हालत गंभीर , बच्चे की अस्पताल लाते समय मौत
भगवान स्वरूप राठौर
बरेली। शीशगढ़ थाना क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में दो बाइकों की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। हादसे में पिता और उनका एक वर्षीय बेटा गंभीर रूप से घायल हो गए, बाद में मासूम की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई। घटना में अन्य लोगों को भी हल्की चोटें आई हैं। पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया है और ट्रैक्टर-ट्रॉली को कब्जे में ले लिया है।

जानकारी के अनुसार, ग्राम मदनापुर निवासी वीरपाल (30), उनकी पत्नी राजकुमारी (28) और बच्चे ललित (4) व लविश (3) बाइक से शीशगढ़ से अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान सामने से पदमी निवासी मुकेश (30), सोनू (22), सूरज (24) और सोनू का एक वर्षीय बेटा सार्थक बाइक से शीशगढ़ की ओर आ रहे थे। ग्राम बीसलपुर के सामने पुल के पास ट्रैक्टर (UP 22 L 5205, महिंद्रा) को ओवरटेक करने के दौरान दोनों बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई।टक्कर इतनी जोरदार थी कि मुकेश और उनका बेटा सार्थक गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना में सार्थक की मौत हो गई। दिवाली के दिन हुए घटना से मृतक बच्चे के गांव में मातम पसर गया है।
पुलिस के मुताबिक सूचना पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल भिजवाया गया साथ ही परिजनों को सूचना दी। फिलहाल हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। क्षेत्र में शांति व्यवस्था सामान्य बनी हुई है।




