बरेली। भवन परिसर में आज 79वें स्वतंत्रता दिवस का भव्य आयोजन हुआ। मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) देवयानी ने राष्ट्रीय ध्वज फहराकर समारोह की शुरुआत की और सभी को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर सीडीओ देवयानी ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस हमारे देश के लिए ऐतिहासिक और गौरव का दिन है। यह न केवल वीर जवानों और स्वतंत्रता सेनानियों की शहादत को याद करने का अवसर है, बल्कि उनके आदर्शों और विचारों को अपने जीवन में उतारने का भी दिन है।
उन्होंने कहा कि जिस प्रकार स्वतंत्रता सेनानियों ने अपने स्वार्थ त्यागकर देशहित में कार्य किया, उसी प्रकार सरकारी कर्मचारियों को भी पूर्ण निष्ठा, कर्तव्यपरायणता और ईमानदारी के साथ अपनी जिम्मेदारियां निभानी चाहिए।
सीडीओ ने सभी से आह्वान किया कि हम सब यह संकल्प लें कि देशहित में पूर्ण ऊर्जा और जोश के साथ कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि दफ्तर में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति की समस्या को गंभीरता से सुनकर उसका समाधान करना हम सबका दायित्व है। यही सच्ची देशभक्ति और जनसेवा है।
उन्होंने स्वतंत्रता सेनानियों के योगदान को याद करते हुए कहा कि चाहे आर्थिक स्वतंत्रता हो या सामाजिक कुरीतियों से मुक्ति—देश के लिए उनका संघर्ष हमारे लिए प्रेरणा स्रोत है। हमें उनके द्वारा छोड़ी गई विचारधारा और कार्यों की विरासत को आगे बढ़ाना चाहिए। उन्होंने जोर देकर कहा कि प्रत्येक सरकारी कर्मचारी अपने कार्य के प्रति ईमानदार रहकर भारत को विकसित राष्ट्र बनाने में अहम भूमिका निभा सकता है।
समारोह में जिला विकास अधिकारी सहित विकास भवन के सभी अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत में देशभक्ति गीतों और नारों से पूरा परिसर गूंज उठा।।
