एनडीए की बिहार में बड़ी जीत पर बहेड़ी में जश्न, कार्यकर्ताओं ने मिठाई बांटी और आतिशबाजी की

SHARE:

बहेड़ी। बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए गठबंधन को मिले अभूतपूर्व जनसमर्थन और प्रचंड बहुमत की खबर आते ही बहेड़ी में भाजपा कार्यकर्ताओं में उत्साह की लहर दौड़ गई। विजयी रुझानों के बाद कार्यकर्ताओं ने पार्टी कार्यालय पर एकत्र होकर ढोल-नगाड़ों के साथ जश्न मनाया। कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाई, आतिशबाजी की और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के समर्थन में नारे लगाए।

जश्न कार्यक्रम में जिले के कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे। जिला अध्यक्ष सोमपाल शर्मा, पूर्व जिला अध्यक्ष पवन शर्मा, सांसद प्रतिनिधि व ब्लॉक प्रमुख दुष्यंत गंगवार, जिला मंत्री राहुल साहू, महामंत्री निर्भय गुर्जर, उपाध्यक्ष कुंवर सेन मौर्य, जिला सहकारी बैंक निदेशक ज्ञानेंद्र कुमार, नगर अध्यक्ष सुनील रस्तोगी, मंडल अध्यक्ष सत्यपाल शर्मा सहित अनेक पदाधिकारी शामिल रहे। इसके साथ ही हरीश मौर्य, सतीश राठौर, अरुण गंगवार, चिंतामणि राठौर, आशीष गंगवार, डॉ. देवेंद्र, रवि अरोरा, हरवंश गुप्ता, राजेश गंगवार, महेश शर्मा, दीपचंद पांडे, आलोक गंगवार, चमन गंगवार, सुरेंद्र तोमर, जितेंद्र सक्सेना, ललित शर्मा, सचिन अग्रवाल और जयेंद्र गंगवार सहित कई कार्यकर्ताओं ने भी जीत की खुशी साझा की।

कार्यकर्ताओं का कहना था कि बिहार की जनता ने विकास, स्थिरता और सुशासन के पक्ष में स्पष्ट जनादेश दिया है। सभी ने इसे लोकतंत्र की बड़ी जीत बताते हुए भविष्य में और मजबूती से संगठन को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!