छात्रा से दुष्कर्म कर ट्रेन के आगे धकेल कर हत्या का आरोप, केस दर्ज

SHARE:

फतेहगंज पूर्वी।घर से स्कूल जा रही छात्रा को दबंग ने दबोच लिया।छात्रा से दुष्कर्म कर रेलवे ट्रैक पर ट्रेन के आगे धकेल दिया।ट्रेन की चपेट में आकर छात्रा की दर्दनाक मौत।लोको पायलट ने रनओवर की सूचना स्टेशन मास्टर को दी।सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामला दूसरे जनपद की सीमा में बताया।दोनों जनपदों की पुलिस में सीमा विवाद कई घंटो चला।कटरा पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम को भेजा।पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज न होने पर छात्रा के शव को लेकर धरने पर बैठ गए परिजन।रात भर हंगामा चलता रहा।सीओ फरीदपुर समेत उच्च पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए।मामला बढ़ता देख पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ हत्या समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।

Advertisement

 

 

 

फतेहगंज पूर्वी के मोहल्ला के पीड़िता की बेटी इंटर कॉलेज में छात्रा थी।पीड़िता ने पुलिस को बताया मोहल्ले के दूसरे समुदाय के युवक से बेटी का प्रेम प्रसंग चल रहा था।कई बार समझाने पर भी वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा था।आरोप है दबंग ने जबरन किशोरी का धर्म परिवर्तन भी कर दिया था।इसी दौरान कॉलेज से फोन आने पर पीड़िता की बेटी इंप्रूवमेंट का फॉर्म भरने के लिए घर से कॉलेज की ओर निकली तो रास्ते में दबंग ने किशोरी को दबोच कर बाइक पर बिठाकर कॉलेज का बोलकर बहगुल नदी के पास ले गया।जिसको परिजनों के बच्चों ने ले जाते देख लिया।जिसकी सूचना पीड़िता को मिली तो पीड़िता भी बहगुल की ओर दौड़ पड़ी।

 

 

 

 

परिजनों को आता देख आरोप है दबंग छात्रा से जबरन दुष्कर्म करने के बाद  रेलवे ट्रैक पर ले जाकर आ रही ट्रेन के आगे धकेल दिया।ट्रेन की चपेट में आकर किशोरी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।ट्रेन के लोको पायलट ने बिलपुर स्टेशन मास्टर को रनोवर की सूचना दी।स्टेशन मास्टर ने स्थानीय पुलिस को मेमो भेजा।सूचना पर पहुंची पुलिस ने दूसरे जनपद का मामला बताकर पलड़ा झाड़ लिया।घटना पर पहुंची कटरा पुलिस व फतेहगंज पूर्वी पुलिस के बीच घंटो सीमा विवाद चलता रहा।करीब 3 घंटे बाद कटरा पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम हाउस को भिजवाया।पीड़िता ने बताया कटरा पुलिस ने थाना फतेहगंज पूर्वी में मुकदमा दर्ज करवाने की बात कह कर वापस लौटा दिया।

 

 

आरोप है मुकदमा दर्ज न होने पर परिजन देर रात बेटी का शव लेकर थाने के सामने हाईवे किनारे धरने पर बैठकर हंगामा करने लगे।मामला दूसरे समुदाय से जुड़ा होने पर हिंदू संगठन समेत तमाम समाजसेवी मौके पर पहुंच गए।सूचना पर सीओ फरीदपुर गौरव सिंह भी मौके पर पहुंच गए।घंटों हंगामा चलता रहा।देर रात के बाद पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर आरोपी फरियाद के खिलाफ दुष्कर्म, हत्या, धर्म परिवर्तन समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्त में ले लिया।जिस पर परिजन छात्रा के शव को लेकर घर की ओर वापस लौट गए।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!