शीशगढ़। कस्बे के मोहल्ला शेखुपुरा निवासी एक महिला ने पति और ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी है। महिला का आरोप है कि दहेज में बाइक की मांग को लेकर उसे मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया गया और विरोध करने पर घर से निकाल दिया गया। इतना ही नहीं, आरोप है कि उसे जान से मारने और तीन तलाक देने की धमकी भी दी गई।
पीड़िता ने बताया कि उसकी शादी करीब पांच वर्ष पूर्व मोहल्ले के ही शरीफ नामक युवक से मुस्लिम रीति-रिवाजों के अनुसार हुई थी। विवाह के समय उसके पिता ने अपनी सामर्थ्यानुसार दान-दहेज भी दिया था, बावजूद इसके ससुराल वाले बाइक की मांग को लेकर लगातार दबाव बनाते रहे।
महिला का कहना है कि 12 मई को दहेज की मांग पूरी न होने पर उसके साथ मारपीट की गई और घर से बाहर निकाल दिया गया। विरोध करने पर जान से मारने और तीन तलाक देने की धमकी दी गई।
पीड़िता की तहरीर के आधार पर पुलिस ने पति शरीफ सहित सास-ससुर और परिवार के अन्य सदस्यों समेत कुल छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
अगर चाहें तो इसके लिए सोशल मीडिया हैशटैग्स भी प्रदान कर सकता हूँ।




