बहेड़ी। मैंगलौर में एनआईटी कॉलेज में अध्ययनरत छात्र शाद को अमेरिका की मल्टीनेशनल कम्पनी में प्लेसमेंट मिला है। उसको प्लेसमेंट मिलने पर घर मे खुशी का माहौल है और उन्होंने मिठाई बांटकर खुशी का इज़हार किया।
Advertisement
बकिया मे जिला पूर्ति अधिकारी के पद पर तैनात यहां के रहने वाले नसीम अख्तर बलिया का बड़ा बेटे शाद अख्तर मैंगलौर के सूरजमल कॉलेज में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) ब्रांच का फाइनल ईयर में अमेरिका की मल्टीनेशनल कंपनी में 12 लाख सालाना के पैकेज पर प्लेसमेंट मिल गया है। शुरू से ही होनहार रहे उसने इंटर डीपीएस लखनक से टॉप किया था। बीटेक एआई का पहला बैच इस साल निकलेगा। उनका दूसरा पुत्र अमान अख्तर तमिलनाडु के वेंलौर से बीआईटी ब्रांच से बीटेक कर रहा है।