शाद अख्तर को अमरीका की कम्पनी में प्लेसमेंट मिला

SHARE:

बहेड़ी। मैंगलौर में एनआईटी कॉलेज में अध्ययनरत छात्र शाद को अमेरिका की मल्टीनेशनल कम्पनी में प्लेसमेंट मिला है। उसको प्लेसमेंट मिलने पर घर मे खुशी का माहौल है और उन्होंने मिठाई बांटकर खुशी का इज़हार किया।

 

 

बकिया मे जिला पूर्ति अधिकारी के पद पर तैनात यहां के रहने वाले नसीम अख्तर बलिया का बड़ा बेटे शाद अख्तर मैंगलौर के सूरजमल कॉलेज में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) ब्रांच का फाइनल ईयर में अमेरिका की मल्टीनेशनल कंपनी में 12 लाख सालाना के पैकेज पर प्लेसमेंट मिल गया है। शुरू से ही होनहार रहे उसने इंटर डीपीएस लखनक से टॉप किया था। बीटेक एआई का पहला बैच इस साल निकलेगा। उनका दूसरा पुत्र अमान अख्तर तमिलनाडु के वेंलौर से बीआईटी ब्रांच से बीटेक कर रहा है।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!