पुलिस वर्दी के लिए दौड़ नहीं है आसान , दो दिनों में दो अभ्यर्थियों के पैर टूटे, टूटा सरकारी नौकरी का सपना

SHARE:

बरेली । जिले में  इन दिनों पुलिस भर्ती के पीएसी ग्राउंड में दौड़ चल रही है। अभ्यर्थी नौकरी पाने के लिए  दौड़ निकालने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे है । पर नौकरी के दौड़ उनके लिए आसान साबित हो रही है। पिछले दो दिनों की भर्ती में एक महिला अभ्यर्थी , दूसरा पुरुष  अभ्यर्थी की दौड़ के दौरान पैर टूटा है। पहले दोनों को नियम के मुताबिक उन्हें जिला अस्पताल लाया गया बाद में उनकी इच्छानुसार निजी अस्पताल में इलाज के लिए भेज दिया गया ।
पहले दिन महिला अभ्यर्थी का पैर टूटा
सोमवार को दीक्षा नाम की महिला अभ्यर्थी का पैरा टूटा , उसे जिला अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया हैं । इसके बाद शहर के मिनी बाईपास स्थित एक निजी अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।
दूसरा केस
मंगलवार को बदायूं से पुलिस भर्ती के पहुंचा अभ्यर्थी शक्ति दौड़ के क्रम में 10 में राउंड के लिए दौड़ रहा था । अचानक वह लड़खड़ाकर जमीन पर गिर गया । इसके बाद मौजूद पुलिसकर्मियों ने उसे एम्बुलेंस के द्वारा बरेली के जिला अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने अभ्यर्थी का पैर टूटा होने के पुष्टि की। परिजन बाबू राम ने बताया कि वह इलाज के लिए शक्ति को निजी अस्पताल लेकर जा रहे है।
जंक फूड बन रहा मुसीबत
जिला अस्पताल डॉक्टर विश्राम सिंह ने बताया कि युवक आजकल जंक फूड का इस्तेमाल कर रहे है। इस वजह से उनके सेहत पर असर पड़ता है। दूध युवाओं को जरूर पीना चाहिए और नियमित अभ्यास भी करते रहना चाहिए।
newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!