बरेलीः श्रीराम मूर्ति मेमोरियल टी- 20 प्राइज मनी क्रिकेट टूर्नामेंट पांचवें सीजन के सातवें दिन मंगलवार को पहला और दूसरा क्वार्टर फाइनल मैच खेला गया। पहले क्वार्टर फाइनल में आईके कलेक्शन ने स्पोर्ट्स स्टेडियम बरेली को 5 विकेट से हरा कर सेमी फाइनल में स्थान हासिल किया, जबकि दूसरे क्वार्टर फाइनल में ठेकेदार इलेवन ने हल्द्वानी क्रिकेटर्स को 82 रनों स हरा कर सेमीफाइनल का टिकट पाया।
पहले क्वार्टर फाइनल में आईके कलेक्शन के लिए तीन विकेट लेने के साथ 47 रन बनाने वाले हिटर- वन को मैन आफ द मैच घोषित किया गया, जबकि दूसरे क्वार्टर फाइनल में हल्द्वानी क्रिकेटर्स के खिलाफ 4 विकेट लेने वाले ठेकेदार इलेवन के गेंदबाज प्रवीण कुमार मैन आफ द मैच बने।टूर्नामेंट का तीसरा और चौथा क्वार्टर फाइनल मैच बुधवार को खेला जाएगा। जिसमें जस क्रिकेट एकेडमी और एसआरएमएस एकेडमी एवं हरदोई स्ट्राइकर्स और आईके कलेक्शन एसजी कैंट में मुकाबला होगा।
-
खिलाड़ी कैच लेने का प्रयास करता हुआ।
एसआरएमएस इंजीनियरिंग कालेज स्थित श्रीराम मूर्ति क्रिकेट स्टेडियम में मंगलवार सुबह 9 बजे टूर्नामेंट का पहला क्वार्टर आईके कलेक्शन और स्पोर्ट्स स्टेडियम बरेली के बीच हुआ। इसमें आईके कलेक्शन के कप्तान माजिद हसन खान ने टॉस जीत कर स्पोर्ट्स स्टेडियम को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। स्पोर्ट्स स्टेडियम की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 141 रन बनाए। इसमें अभिषेक द्विवेदी (41 रन, 42 गेंद, 4 चौके), नितेश भारद्वाज (37 रन, 26 गेंद, 2 चौके, 2 छक्के) और संस्कार (16 रन, 10 गेंद, 3 चौके) ने महत्वपूर्ण योगदान दिया। आईके कलेक्शन के गेंदबाज दीपक आर्य ने 4 और हिटर वन ने 3 विकेट हासिल कर स्पोर्ट्स स्टेडियम के खिलाड़ियों पर अंकुश बनाए रखा। जीत के लिए 141 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आईके कलेक्शन के बल्लेबाजों ने आरंभ से ही आक्रामक रुख अपनाया और पहले विकेट की साझेदारी के लिए आठ ओवर में 87 रन बना लिए। हिटर वन (47 रन, 30 गेंद, 5 चौके, 2 छक्के) के रूप में पहला विकेट गिरने के बाद भी आईके कलेक्शन के बल्लेबाज दवाब में नहीं आए। जिसकी बदौलत टीम ने 3 विकेट खोकर 17 गेंद शेष रहते 145 रन बना जीत हासिल की।
17.1 ओवर में जीत दिलाने में हिटर वन के साथ पारस राज (41 रन, 24 गेंद, 4 चौके, 2 छक्के), शिव राठी (26 रन, 20 गेंद, 2 चौके, 2 छक्के) और अभिषेक (20 रन, 19 गेंद, 1 चौका, 1 छक्का) ने महत्वपूर्ण योगदान दिया। तीन विकेट लेने के साथ 47 रन बनाने वाले आईके कलेक्शन के हरफलमौला खिलाड़ी हिटर वन को मैन आफ द मैच घोषित किया गया।
टूर्नामेंट का दूसरा क्वार्टर फाइनल हल्द्वानी क्रिकेटर्स और ठेकेदार इलेवन के बीच दोपहर 12.30 बजे से आरंभ हुआ। ठेकेदार इलेवन ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। इसे बल्लेबाजों ने सही साबित किया। ओपनर सेहरावत और सुशील यदुवंशी ने पहले विकेट के लिए 8.4 ओवर में 105 रनों की साझेदारी की। पहले विकेट के रूप में सेहरावत (48 रन, 26 गेंद, 4 चौके, 6 छक्के) के आउट होने के बाद भी बल्लेबाजों ने आक्रामक खेल जारी रखा। जिसकी बदौलत ठेकेदार इलेवन ने निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 222 रन बनाए। इसमें सुशील यदुवंशी (56 रन, 30 गेंद, 9 चौके, 2 छक्के), लक्ष्य मलिक (19 रन, 15 गेंद, 1 चौका, 1 छक्का), शुभम किर्थलिया (54 रन, 25 गेंद, 4 चौके, 4 छक्के) और सनी शंकवार (21 रन, 12 गेंद, 2 चौके, 1 छक्का) ने महत्वपूर्ण योगदान दिया। पहाड़ से लक्ष्य का पीछा के मनोवैज्ञानिक दवाब में हल्द्वानी क्रिकेटर्स आरंभ में ही लड़खड़ा गए। दीपक कोश्यारी के रूप में पहला विकेट मात्र 7 रन पर दूसरे ही ओवर में गिर गया। टीम का स्कोर 18 पहुंचा ही था कि चौथे ओवर में सागर रावत आउट हुए तो 31 रन के स्कोर पर छठे ओवर में देवेंद्र कुमार पवेलियन वापस लौटे। टॉप आर्डर के झटकों के बाद हल्द्वानी क्रिकेटर्स के टीम फिर उबर नहीं सकी और अन्य सभी बल्लेबाजों ने ठेकेदार इलेवन के गेंदबाजों के आगे समर्पण कर दिया।
मैच की अंतिम गेंद पर कबीर सिंह के रूप में हल्द्वानी क्रिकेटर्स का अंतिम विकेट गिरा और टीम 140 रन ही बना सकी। नतीजा ठेकेदार इलेवन ने 82 रनों से मैच जीत कर सेमी फाइनल में प्रवेश किया। हल्द्वानी को 140 रनों तक पहुंचाने में देवेंद्र कुमार (17 रन, 12 गेंद, 2 चौके, 1 छक्का), पारितोष राना (39 रन, 25 गेंद, 4 चौके, 2 छक्के), सौरभ रावत (19 रन, 12 गेंद, 2 चौके, 1 छक्का) और रक्षित दालकोटी (24 रन, 18 गेंद, 2 चौके, 2 छक्के) ने महत्वपूर्ण योगदान दिया। 4 विकेट लेकर हल्द्वानी क्रिकेटर्स के बल्लेबाजों पर अंकुश लागने वाले ठेकेदार इलेवन के गेंदबाज प्रवीण कुमार को मैन आफ द मैच घोषित किया गया।
—-टूर्नामेंट में 26 फरवरी 2025—-
श्रीराम मूर्ति मेमोरियल टी- 20 प्राइज मनी क्रिकेट टूर्नामेंट सीजन फाइव के तीसरे क्वार्टर फाइनल में जस क्रिकेट एकेडमी और एसआरएमएस एकेडमी बरेली के बीच मैच सुबह 9 बजे से और चौथे क्वार्टर फाइनल में हरदोई स्ट्राइकर्स और आईके कलेक्शन एसजी कैंट में मुकाबला दोपहर 12.30 बजे से।